छापा पड़ा तो अंडरवीयर से निकलने लगे नोट,सत्ताधारी सांसद ने अंडरवीयर में छिपा रखे थे लाखों के नोट
- Advertisement -
रियो डि जेनेरियो- ब्राजील में भी कोरोना ने खूब कहर बरपा रखा है। ऐसे में वहीं की सरकार भी कोरोनो से निपटने के लिए खूब कदम उठा रही है। लेकिन सरकार के सांसदों पर कोरोना फंड में भ्रष्टाचार के आरोप भी लग रहे हैं। भ्रष्टाचार निरोधक ईकाई जब सत्ताधारी सांसद के घर कार्रवाई करने पहुंची तो हैरान रह गई। सांसद अपने अंडरवियर में रुपये छिपाए हुए थे।केंद्रीय अधिकारियों ने बताया कि जांच के दौरान सांसद चिको रोड्रिग्स के अंडरवियर से 3 लाख 88 हजार रुपये बरामद किए गए हैं।
भष्ट्राचार निरोधक एजेंसी का कहना है कि उसे सत्ताधारी पार्टी के सीनेटर के भ्रष्टाचार से जुड़े होने की जानकारी मिली थी। जिसके बाद उत्तरी ब्राजील में स्थित रोरिमा राज्य में चिको रोड्रिग्स के घर पर बुधवार को छापा मारा गया। उनपर आरोप था कि वे रोरिमा राज्य में कोरोना वायरस के प्रकोप से निपटने के लिए दिए गए फंड में हेराफेरी कर रहे थे।एजेंसी ने जब सांसद की तलाशी ली तो सांसद ने पहने हुए अंडरवीयर में करीब चार लाख रूपए छिपाए हुए थे। लोग सांसद की इस हरकत से हैरान हैं। तो वहीं सांसद चिको रोड्रिग्स ने इसे अपने खिलाफ एक साजिश बताया है।
हार चुनाव से हर बड़ी अपडेट के लिए Thejantarmantar.com को सब्सक्राइब करें
- Advertisement -
लेटेस्ट खबर पाने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक और ट्वीटर अकाउंट को क्लिक करके फॉलो करें।
इसे भी पढ़े –
- Advertisement -
चिराग पासवान का इस एक्ट्रेस से साथ रह चुका है अफेयर , जानिए पूरी कहानी
- Advertisement -