महाराष्ट्र के जलगांव में कुल्हाड़ी के काट कर चार मासूम की निर्मम हत्या
- Advertisement -
जलगांव- महाराष्ट्र के जलगांव में एक ही परिवार के चार मासूमों की कुल्हाड़ी से काट कर हत्या कर दी गई है। इस हत्याकांड से इलाके के लोग सन्न रह गए हैं। अभी तक हत्यारे का कोई सुराग नहीं लग पाया है। दरअसल पीड़ित परिवार मध्यप्रदेश का रहने वाला है और जलगांव में खेतीहर मजदूरी करता है। जिस वक्त घटना को अंजाम दिया गया उस वक्त बच्चों के माता पिता किसी काम की वजह से अपने पैतृक गांल गए हुए थे। परिवार जलगांव के बोरखेड़ा गांव में मुस्तफा नाम के व्यक्ति के यहां यह परिवार खेती करता था।
- Advertisement -
मध्य प्रदेश के मूल निवासी महताब और उसकी पत्नी रूमली बाई भिलाला बोरखेड़ा गांव के ही मुस्तफा नाम के व्यक्ति के यहां खेती कर जीवनयापन करते हैं। महताब और उसकी पत्नी मध्य प्रदेश के गढ़ी इलाके के रहने वाले हैं और आदिवासी समुदाय से सम्बंध रखते हैं।लहाल किसी काम की वजह से पति पत्नी बच्चों को जलगांव में घर पर ही छोड़ कर उनके गांव मध्य प्रदेश गए हुए थे। इस दौरान घर पर बच्चे अकेले थे। मरने वालों में 12 साल की लड़की सईता, 11 साल का रावल, 8 साल का अनिल और 3 साल की सुमन नाम की मासूम बच्ची है। इन चारों बच्चों का शव, मालिक मुस्तफा के खेत में पाया गया है।
बिहार चुनाव से हर बड़ी अपडेट के लिए Thejantarmantar.com को सब्सक्राइब करें
लेटेस्ट खबर पाने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक और ट्वीटर अकाउंट को क्लिक करके फॉलो करें।
इसे भी पढ़े –
छापा पड़ा तो अंडरवीयर से निकलने लगे नोट,सत्ताधारी सांसद ने अंडरवीयर में छिपा रखे थे लाखों के नोट
- Advertisement -