बिहार के रण में नीतीश कुमार की घेराबंदी में जुटे चिराग पासवान,53 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट
- Advertisement -
नई दिल्ली- चिराग पासवान नीतीश कुमार को घेराबंदी में जुटे हुए हैं उन्होंने एलजीपी दूसरी लिस्ट भी जारी कर दी है।53 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट में उन्होंने जातीय समीकरणों को बहुत अच्छी तरह से साधा है।एलजेपी ने 53 प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट में मैथिल ब्राह्मणों के साथ भूमिहारों और दलितों पर दांव लगाते हुए उन्हें टिकट दिया है। लोजपा ने बिहार चुनाव के लिए जारी की गई दूसरी लिस्ट में सवर्ण व दलित को जमकर टिकट दिया है। इससे पता चलता है कि चिराग पासवान किसी भी कीमत पर नीतीश कुमार को घेरना चाहते हैं।
बीजेपी ने बोला वोट कटवा पार्टी
एलजेपी को आज केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने वोट कटवा पार्टी करार दिया ।वहीं बीजेपी प्रवक्ता ने भी चिराग पासवान की पार्टी को वोट कटवा कहा है। चिराग पासवान बीजेपी पर बिल्कुल आक्रामक नहीं हैं। वो खुद को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हनुमान बता रहे हैं। इससे साफ पता चल रहा है कि उनकी रणनीति क्या है। बीजेपी भी समझ रही है कि चिराग पासवान आज की स्थिति में बड़ा झटका एनडीए को बिहार में दे सकते हैं इसी वजह से बीजेपी एलजेपी को डिसक्रेडिट करने में जुटी हुई है। अगर चिराग पासवान को सिम्पैथी वोट मिल जाता है तो बिहार की राजनीति की दिशा बदल जाएगी। हो सकता है आगामी 10 नवम्बर को चिराग पासवान की पार्टी राजनीति में नया गुल खिला दे। चिराग पासवान बहुत सधकर राजनीति कर रहे हैं। वो बिहार की जनता में खुद को राज्य का हितैषी और पीएम नरेंद्र मोदी का आदमी साबित करने की कोशिश कर रहे हैं। और इस कोशिश में कहीं हद तक सफल भी साबित हो रहे हैं। इसलिए बीजेपी लगातार एलजेपी पर हमलावर है बीजेपी का नेतृत्व महसूस कर रहा है कि एलजेपी की वजह से उसके वोट बैंक में सेंधमारी हो सकती है। अगर पीएम नरेंद्र मोदी अपनी रैलियों में एलजेपी पर निशाना नहीं साधते हैं तो चिराग पासवान अपनी रणनीति में सफल हो सकते हैं।
- Advertisement -
- Advertisement -
चालीस से नीचे के प्रत्याशियों पर लगाया चिराग ने दांव
चिराग पासवान ने पार्टी के पुराने और नए कर्तकर्ताओं को टिकट दिया है। लोजपा ने अब तक जारी की गई प्रत्याशियों की लिस्ट में युवाओं को ज्यादा मौका दिया है। लोजपा ने 95 सीट में 30 कैंडिडेट 40 वर्ष के नीचे के हैं। बता दें, लोजपा अभी तक 95 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर चुकी है। ‘नीतीश कुमार असम्भव’ के नारे के साथ लोजपा के सभी प्रत्याशी मैदान में हैं। लोजपा ने भाजपा और जेडीयू से आने वालों को भी टिकट दिया है।
बिहार चुनाव से हर बड़ी अपडेट के लिए Thejantarmantar.com को सब्सक्राइब करें
लेटेस्ट खबर पाने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक और ट्वीटर अकाउंट को क्लिक करके फॉलो करें।
इसे भी पढ़े –
बड़ी खबर – जिला सत्र न्यायालय ने स्वीकार की श्रीकृष्ण जन्मभूमि से सटी मस्जिद को हटाने की याचिका
- Advertisement -