बिहार चुनाव में भ्रम पैदा कर रहें है चिराग पासवान – प्रकाश जावड़ेकर
- Advertisement -
पटना – बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा चरम पर है। देश के समूचा राजनीति बिहार के इर्द गिर्द घुमने लगा है। आरोप -प्रत्यारोप के बीच केन्द्रीय मंत्री प्रकाश जावेड़कर ने भी अपनी उपस्थिति बिहार चुनाव में दर्ज करा दी है। दरअसल प्रकाश जावड़ेकर ने कहा बिहार चुनाव में लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान भ्रम की स्थिति पैदा कर रहें हैं।
प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि चिराग पासवान की टिप्पणी भ्रामक है, इसका उन्हें कोई फायदा नहीं होगा। बिहार में भाजपा का लोजपा से कोई संबंध नहीं है। बिहार में हमारा गठबंधन जेडीयू और हम के साथ है। बिहार चुनाव में तीन-चौथाई बहुमत से हमारा गठबंधन जीतेगा। दरअसल चिराग कई बार कह चुके हैं कि उनकी लड़ाई जेडीयू से है, बीजेपी से नहीं।
आगे उन्होंने कहा कि चिराग पासवान बीजेपी के सीनीयर नेताओं के नाम का इस्तेमाल करते है, जावड़ेकर ने कहा कि हमारी कोई बिहार में बी औऱ सी टीम नहीं है। चिराग की पार्टी वोट कटवा पार्टी है।
- Advertisement -
Chirag Paswan has chosen a separate path in #Bihar, he is trying to mislead people by taking names of senior BJP leaders. We don't have any B or C team. NDA will get three-fourth majority. Chirag's party will be left as a vote cutter party: Union Minister Prakash Javadekar pic.twitter.com/fI6ZuCKdRQ
— ANI (@ANI) October 16, 2020
- Advertisement -
बिहार चुनाव से जुड़े हर बड़ी अपडेट के लिए Thejantarmantar.com को सब्सक्राइब करें
- Advertisement -