चिराग का भाजपा को जवाब – अगर हम वोटकटवा पार्टी है तो हमें 2014 से साथ क्यों रखा, नीतीश अगर फिर से सीएम बनते है तो मैं विपक्ष में बैठूंगा ।
- Advertisement -
पटना – बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में मन मुताबिक सीट और टिकट न मिलने से लोजपा औऱ एनडीए के बीच विवाद हुआ, और उस विवाद का ही असर है कि लोजपा लगातार जदयू पर निशाना साथ रहा है, औऱ अब चुनाव के करीब आते ही जदयू के साथ साथ बीजेपी को भी जवाब देने लगा है। ये मतभेद धीरे-धीरे तीखी बयानबाजी में तब्दील होती जा रही है।
बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी और केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर के वोटकटवा वाले बयान को लेकर लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान ने शनिवार को पलटवार किया है। चिराग ने कहा है कि मुझे उनसे ऐसे बयान की उम्मीद नहीं थी। चिराग ने आजतक चैनल के साथ बातचीत में कहा कि भाजपा नेता बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दबाव में आकर ऐसी बयानबाजी कर रहे हैं। चिराग ने नसीहत देते हुए कहा कि भाजपा नेता अपने विवेक का इस्तेमाल करें।
एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा कि यदि हम वोटकटवा थे तो भाजपा ने हमें 2014 से साथ क्यूं रखा। लोजपा प्रमुख ने एक बार फिर से कहा कि मुझे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पूरा भरोसा है। चिराग ने कहा कि यदि नीतीश कुमार फिर से मुख्यमंत्री बनते हैं तो मैं विपक्ष में बैठूंगा।
- Advertisement -
आपको बता दें कि गुरुवार को बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने लोजपा को मात्र एक वोटकटवा पार्टी करार दिया था। वहीं केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने भी शुक्रवार को एक ऐसा ही बयान दिया। उन्होंने कहा कि लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष भाजपा के बड़े नेताओं का नाम लेकर लोगों को भ्रमित कर रहे हैं। लोजपा बस एक वोटकटवा पार्टी बनकर रह जाएगी।
बिहार चुनाव से जुड़े हर बड़ी अपडेट के लिए Thejantarmantar.com को सब्सक्राइब करें
- Advertisement -
इसे भी पढ़े – बदलाव के संकल्प के साथ महागठबंधन ने जारी किए घोषणा पत्र , जानिए क्या क्या किए गए वादे
- Advertisement -