प्रचार कर लौट रहें केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, हादसा होने से बचा
- Advertisement -
पटना – बिहार की राजधानी पटना में यूनियन मिनिस्टर रविशंकर प्रसाद का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। बताया जा रहा है कि पटना एयरपोर्ट के स्टेट हैंगर पर शनिवार की शाम में बड़ा हादसा हुआ, जिसमें केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, बिहार के स्वास्थ मंत्री मंगल पांडेय और जल संसाधन मंत्री संजय झा को लेकर लौटा हेलीकॉप्टर एयरपोर्ट पर निर्माण कार्य में लगाए गए तारों से टकरा गया। गनीमत यह रही कि हादसे के समय मंत्रीगण हेलीकॉप्टर में मौजूद नहीं थे।
न्यूज एजेंसी एनआई के मुताबिक दुर्घटना के बाद केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बताया कि वे झंझारपुर में चुनाव प्रचार कर लौटे थे। उन्होंने हेलीकॉप्टर के रोट ब्लेड के क्षतिग्रस्त हो जाने की बात कही। साथ ही यह भी बताया कि दुर्घटना उनके उतरने के बाद हुई। बताया कि वे पूरी तरह सुरक्षित व स्वस्थ हैं।
- Advertisement -
बिहार चुनाव से जुड़े हर बड़ी अपडेट के लिए Thejantarmantar.com को सब्सक्राइब करें
इसे भी पढ़े –
बिहार चुनाव – प्रधानमंत्री को चुनौती देने के लिए 23 अक्टूबर से राहूल गांधी की चुनावी रैली , हर दिन करेंगे 6 सभाएं, बक्सर से शुरूआत
- Advertisement -