मुकेश सहनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज , जानिए क्या है मामला
- Advertisement -
पटना – बिहार विधानसभा चुनाव में सहरसा के सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा के प्रत्यासी एवं VIP पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है। सिमरी बख्तियारपुर के सीओ कृष्ण सिंह ने आवेदन कर मामले की जानकारी दर्ज कराई। यह मामला बख्तियारपुर थाना कांड संख्या 350/20 के तहत दर्ज करवाई गई है। मामला दर्ज कर पुलिस कार्रवाई में जुट गई है।
आवेदन के मुताबिक शुक्रवार को अध्यक्ष मुकेश सहनी सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल कार्यालय के मुख्य द्वार पर नामांकन के लिए पहुंचे। उस दौरान वीआईपी अध्यक्ष के साथ उनके समर्थक बिना मास्क के पाए गए। समर्थकों के बीच कोविड-19 के बचाव हेतु सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी नहीं किया गया। मुकेश सहनी और उनके समर्थकों के द्वारा आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत दिशा-निर्देशों का पालन नहीं किया गया। कोरोना गाइडलाइंस और आचार संहिता का उल्लंघन भी किया गया है।
धारा 144 का उल्लंघन किया
- Advertisement -
आजतक डिटिटल के मुताबिक मुकेश सहनी नामांकन करने के बाद भीड़ के साथ सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र में हटियागाछी स्थित विवाह भवन पहुंचे, जहां उन्होंने एक सभा की। जिसके लिए मुकेश सहनी ने सक्षम पदाधिकारी से अनुमति नही ली, जो चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है. उन्होंने धारा 144 का उल्लंघन भी किया।
बिहार चुनाव से जुड़े हर बड़ी अपडेट के लिए Thejantarmantar.com को सब्सक्राइब करें
- Advertisement -
इसे भी पढ़े –
तेजस्वी की राघोपुर सीट पर भी भाजपा के साथ लोजपा उतारेगी उम्मीदवार
- Advertisement -