बिहार चुनाव – कांग्रेस का कैंपेन सॉन्ग लॉन्च, सीएम भूपेश बघेल पहुंचे बिहार ,कहा- पलटू राम से हिसाब लेने का समय आ गया है।
- Advertisement -
पटना – बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां चरम पर है। नेताओं का हवाई दौरा शुरू हो चुका है। देश भर की राजनीति बिहार के इर्द गिर्द घुमने लगी है। इस दंगल में महागठबंधन के साथ कांग्रेस 70 सीटों पर अपना दमखम रही है। पार्टी के स्टार प्रचारक कैंपेनिंग में जुट चुके हैं। रणदीप सिंह सुरजेवाला पहले से पटना में मौजूद है, अब भूपेश बघेल भी पटना पहुंच चुके है। रविवार को पटना में कांग्रेस ने कैंपेन सॉन्ग लॉन्च किया। इस मौके पर स्टार प्रचारक और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ‘प्रण हमारा, संकल्प बदलाव का’ किताब लॉन्च करते हुए कहा कि 15 सालों के हिसाब लेने का समय आ गया है।
आइए जानते है छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने क्या कहा ..
बघेल ने कहा कि बिहार पूरे हिंदुस्तान में सबसे निचले पायदान पर है। बिहार में अब बदलाव की जरूरत है। किसान कुशासन बाबू से पूछ रहे हैं क्योंकि उन्होंने सारी मंडी खत्म कर दी। केंद्र सरकार भी उसी तरीके से काम कर रही है। नया कृषि कानून पूंजीपति के हित के लिए है।
सीएम भूपेश बघेल ने तंज भरे लहजे में कहा कि प्रधानमंत्री को झटका देने में मजा आता है। पहला झटका नोटबंदी का था, दूसरा GST और तीसरा झटका लॉकडाउन. लॉकडाउन का सबसे ज्यादा असर किसानों, व्यापारियों और मजदूरों पर पड़ा।
- Advertisement -
बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में हमने मजदूरों के जाने की व्यवस्था की, लेकिन बिहार सरकार ने क्या किया? हमने छत्तीसगढ़ के लोगों से जो वादा किया वो निभाया। 19 लाख किसानों के ऋण माफ किया। 2500 रुपये प्रति क्विंटल धान की खरीद की। इस बार 85 हजार मीट्रिक टन धान खरीदने का लक्ष्य है।
- Advertisement -
सीएम बघेल ने कहा कि जो काम छत्तीसगढ़ में हुआ है, उसे बिहार में भी हम शत प्रतिशत लागू करेंगे। इस बार हम 50 से अधिक सीटें जीतेंगे। पिछली बार हमने नीतीश कुमार पर भरोसा किया था, लेकिन पलटू राम पलट गए।
बिहार चुनाव से जुड़े हर बड़ी अपडेट के लिए Thejantarmantar.com को सब्सक्राइब करें
इसे भी पढ़े –
प्रधानमंत्री मोदी की सभा में आतंकी-नक्सली हमले का खतरा, अलर्ट जारी
- Advertisement -