भारतीय सीमा में जासूसी के इरादे से घुसा चीनी सैनिक , भारतीय सेना कर रही है पूछताछ
- Advertisement -
नई दिल्ली- भारतीय सेना एक लद्दाख के देमचोक इलाके से एक चीनी सैनिक पकड़ा है। चीनी सैनिक क्यों भारतीय इलाके में घुसा था इसकी सेना पड़ताल कर रही है। चीनी सैनिक जासूसी के इराजे से भारतीय इलाते में घुसा था या फिर वो रास्ता भटक कर भारतीय सीमा में आ गया था। सेना उससे पूछताछ के बाद उसे प्रोटोकॉल के हिसाब से चीनी सेना को सौॆंप देगी। भारतीय सेना एलएसी पर लगातार मायवीय रूप दिखाती रहती है इससे पहले भी एक चीनी कपल भारतीय इलाके में घुस गया था। जिसके बाद भारतीय सेना ने उनका ख्याल रखा था। और उन्हें चीन इलाके में वापस जाने में मदद की थी।
Chinese soldier apprehended by security forces in Chumar-Demchok area of Ladakh. He might have entered Indian territory inadvertently. He will be returned to Chinese Army as per established protocol after following due procedure: Sources pic.twitter.com/i23MjkNyqA
— ANI (@ANI) October 19, 2020
- Advertisement -
दरअसल दोनों देशों में तय प्रोटोकॉल के अनुसार, अगर कोई अनजाने में सीमा पार करता है तो उसे पूछताछ के बाद वापस सौंप दिया जाता है। हालांकि चीन इस मामले में भी तिकड़मबाजी से बाज नहीं आता। पिछले महीने अरुणाचल प्रदेश के पांच युवा लापता हो गए थे। पूरा शक था कि चीन ने पकड़ रखा है। पहले तो चीन ने कुछ नहीं कहा। बाद में उन्हें छोड़ दिया गया था।
अप्रैल-मई से ही एलएसी पर भारत और चीन के बीच तनाव बना हुआ है। दोनों देशों की सेनाएं एसएसी पर आमने सामने खड़ी है। कहीं कहीं तो ऐसी स्थिति है कि दोनों सेनाओं के सैनिक एक-दूसरे की फायरिंग रेंज में भी खड़ी हैं। दोनों देशों के बीच मुख्य तनाव बिंदुओं में देमचोक के अलावा पैंगोंग झील का उत्तरी और दक्षिणी तट, देपसांग का मैदानी इलाका शामिल हैं। सीमा पर दोनों तरफ से भारी संख्या में जवानों की तैनाती है। ऐसे वक्त में किसी चीनी सैनिक का अनजाने में सीमा पार करके चले आना बड़ी घटना है।
- Advertisement -