आरजेडी की औरंगाबाद रैली में उछाली गई चप्पल , तेजस्वी को आकर लगी
- Advertisement -
औरंगाबाद- आरजेडी की औरंगाबाद रैली में हंगामा मच गया। रैली को सम्बोधित करते पहुंचे आरजेपी नेता तेजस्वी यादव पर उपस्थित जनसमूह में से किसी ने चप्पल उछाल दी। जो तेजस्वी यादव को आकर लगी जिसके बाद मंच पर हंगामा मच गया।
#WATCH Bihar: A pair of slippers hurled at RJD leader Tejashwi Yadav at a public rally in Aurangabad, today. pic.twitter.com/7G5ZIH8Kku
— ANI (@ANI) October 20, 2020
- Advertisement -
जिस दौरान तेजस्वी मंच पर जाकर बैठे और अपने कार्यकर्ताओं से बात कर रहे थे उसी दौरान किसी ने उनकी तरफ चप्पल उछाल दी। यह चप्पल तेजस्वी को आकर लगी। जिसके बाद सभा में हंगामा मच गया। दरअसल तेजस्वी को की तरफ दो बार चप्पल उछाली गई पहली चप्पल उनको पार करते हुए गिरी। लेकिन दूसरी चप्पल सीधे तेजस्वी यादव तो जाकर लगी। इसके बाद रैली में उपस्थित आरजेडी कार्यकर्ताओं ने उस व्यक्ति को ढूंढने की भी कोशिश की जिसने तेजस्वी यादव को चप्पल मारी । लेकिन उसका कोई पता नहीं चल पाया ।
- Advertisement -