बिहार से Chief Ministerial डिबेट की परंपरा शुरू होनी चाहिए- तेजस्वी यादव
- Advertisement -
पटना – बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां चरम पर है। नेताओं की रैली और आसमानी दौरा जारी है। इन सब के बीच आरोप – प्रत्यारोप भी जमकर किए जा रहें है। इसी कड़ी में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश पर 15 साल के काम-काज को लेकर निशाना साधा है। उन्होंने ने कहा कि नीतीश कुमार अपने किसी एक काम के साथ आएं और हम से डिबेट करें।
दरअसल नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर लिखा – आदरणीय नीतीश जी अपनी किसी एक उपलब्धि पर हमसे खुली बहस करे।
लोकतंत्र की जननी बिहार से Chief Ministerial डिबेट की परंपरा शुरू होनी चाहिए। जनता को डिबेट सुन ऐसा CM चुनना चाहिए जो ऊर्जावान, वैज्ञानिक व तार्किक सोच, नई नीति और नई दिशा के साथ नया बिहार बनाने के लिए दृढ़ संकल्पित हो।
दूसरी ओर सीएम नीतीश ने बालिकाओं के स्कूल जाने को लेकर अपनी उपलब्धियां गिनाई, उन्होंने लालू राज पर निशाना साधते हुए कहा कि एक समय ऐसा था कि बहुत बड़ी आबादी के बच्चे -बच्चियों को स्कूल जाने का मौका नही मिलता था
- Advertisement -
- Advertisement -
सीएम नीतीश ने कहा कि हमने आंकलन करवाया और पता चला कि महादलित और अल्पसंख्यक समुदाय के लोग है जो स्कूल से वंचित रहें, उनके लिए हमने व्यवस्थाएं की, और आज स्कूल न जाने वाले की संख्या आधे प्रतिशत से भी कम रह गया है।
बिहार चुनाव से जुड़े हर बड़ी अपडेट के लिए thejantarmantar.com को सब्सक्राइब करें
इसे भी पढ़े –
क्या बिहार के सीएम बने रहेंगे नीतीश कुमार? देखें लोकनीति और सीएसडीएस के ओपिनियन पोल
- Advertisement -