चिराग की दहाड़- शेर का बच्चा हूं, जंगल चीरने आया हूं , जंगल चीर कर निकलूंगा
- Advertisement -
पटना- चिराग पासवान के तेवर नीतीश कुमार को लेकर सख्त होते जा रहे हैं। उन्होंने नीतीश कुमार को चुनौते देते हुए कहा है कि वो शेर के बच्चे हैं जंगल चीरने आए हैं और जंगल चीर कर निकलेंगे। वो लगातार नीतीश कुमार पर हमलावर हैं। रामविलास पासवान के स्वर्गवासी होने के बाद चिराग पासवान अब चुनाव प्रचार के लिए निकल रहे हैं। अभी तक नीतीश कुमार के खिलाफ सख्त तेवर दिखा रहे चिराग पासवान ने अपने तेवर और भी तीखे कर लिए हैं। नवभारत टाइम्स ऑनलाइन से बातचीत में चिराग पासवान ने कहा कि 10 नवम्बर को भाजपा और एलजेपी की सरकार बनने जा रही है।
- Advertisement -
दरअसल शेखुपुरा में चुनाव प्रचार के लिए निकले चिराग पासवान से कहा कि वह शेर के बच्चे हैं जंगल चीरने आए हैं और जंगल चीर कर निकलेंगे। उन्होंने साफ कहा कि नीतीश कुमार से बिहार की जनता उकता गई है। और आगामी 10 नवम्बर को बिहार में बीजेपी और एलजेपी की सरकार बनने जा रही है। इस दौरान उनके साथ जन समूह भी चल रहा था।
- Advertisement -