बिहार चुनाव – हवा में नोट लहराते नेताजी कर रहें फूहर डांस , प्रत्यासी के समर्थन में लगाए नारे, वीडियो वायरल
- Advertisement -
पटना – बिहार में चुनावी सरगर्मियां चरम पर है। नेताओं का हवाई दौरा जारी है, गांवों -कस्बों में नेताजी के हेलिकॉप्टर की गड़गड़ाहट सुनाई देने लगी है। उम्मीदवारों की कोशिश है कि हर संभव वोटरों को अपने पक्ष में किया जाए। वोटरों को लुभाने के लिए नेताजी मर्यादाओं को लांघने में लगे है। इसी कड़ी में बिहार के भोजपुर में एक शख्स फूहर डांस करते नजर आए, शख्स का वीडियो वायरल हुआ तो पता चला कि वह भोजपुर जिले के बड़हरा थाना के किसी गांव का बताया जा रहा है।
वीडियों में नेताजी कुर्ता-पयजामा पहने हुए है इसके अलावा वह गले में बीजेपी का रीबन बांध मस्ती में झूम रहें है। 19 सेकंड के इस वीडियो में डीजे की आवाज में बड़हरा से विधानसभा के प्रत्याशी राघवेंद्र प्रताप सिंह जिंदाबाद के नारे भी लग रहे हैं। ऐसे में इस बात का अंदेशा लगाया जा रहा है कि हाथों में नोट लेकर डांस करने वाला यह नेता उन्हीं का समर्थक है। इस वीडियो के सोशल मीडिया में वायरल होते ही सियासत गर्मा गई है।
आपको बता दें कि बड़हरा विधानसभा के बीजेपी प्रत्यासी राघवेंद्र सिंह का सीधा मुकाबला आरजेडी के सरोज यादव से है। सरोज यादव इस सीट से मौजूदा विधायक है। इस विधानसभा की वोटिंग पहले चरण यानी 28 अक्टूबर को होनी है।
- Advertisement -
बिहार चुनाव से जुड़े हर खबर के लिए Thejantarmantar.com को सब्सक्राइब करें
इसे भी पढ़े –
- Advertisement -
सुशील मोदी समेत भाजपा के ये दिग्गज हुए कोरोना पॉजिटिव , चुनाव-प्रचार छोड़ हो गए आइसोलेट
- Advertisement -