हसनपुर विधानसभा सीट – जो अपनी बीवी को नही संभाल पाया वो हसनपुर को क्या संभालेगा, छपरिया यादव ठगने आया है
- Advertisement -
पटना – बिहार विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां चरम पर है, नेताओं का क्षेत्र दौरा जारी है। इन सब के बीच आरोप -प्रत्यारोप भी जमकर किए जा रहे है। इसी कड़ी आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव पर उनके कंपिटीटर राजकुमार राय ने करारा हमला बोला है। इस वक्त हसनपुर सीट पर जेडीयू के राज कुमार राय का कब्जा है। तेज प्रताप हसनपुर पर कब्जा करने के लिए लगातार इलाके में कैंप किए हुए हैं। वहां गांव-गांव जाकर कैंपेन कर रहे हैं। हसनपुर सीट पर यादव ही तय करते हैं कि जीत का सेहरा किसके सिर बंधेगा। लेकिन जेडीयू के राज कुमार राय तेज प्रताप के दावों की हवा निकाल रहे हैं।
राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेज प्रताप यादव के आरोपों पर हसनपुर विधायक राज कुमार राय ने नवभारत की टीम से खास बातचीत की है। इस दौरान उन्होंने लालू फैमिली पर जम कर हमला बोला है। राज कुमार राय ने कहा है कि लालू फैमिली के झांसे में इस बार यहां के लोग नहीं आने वाले हैं। तेज प्रताप की नौटंकी से यहां के लोग अच्छी तरह से वाकिफ हैं। जो अपनी बीवी का नहीं हुआ है, वो हसनपुर का क्या होगा।
विधायक राजकुमार राय ने तेजप्रताप पर निशाना साधते हुए आगे कहा कि आप देख रहे हैं कि यहां उनकी क्या स्थिति है। तेज प्रताप यादव का यहां कोई वजूद नहीं है। वह पिता और यादव के नाम पर आए हैं। यह मिथिला और माता सीता की धरती है, हम उस धरती के पुत्र हैं, जहां लालू यादव का कुछ भी नहीं है। यहां सिर्फ राज कुमार है।
- Advertisement -
राजकुमार राय ने नवभारत टाइम्स से बातचीत में कहा कि हम अपने कर्म से विधायक बने हैं। वह मेरे यहां वोट मांगने आया है। यहां की जनता उसे खाली हाथ भिजवाएगा। यहां का यादव बेवकूफ नहीं है कि कोई फूटा हुआ लालटेन को वोट देगा। वो छपरा का यादव है। हम मिथिला के हैं। छपरिया यादव यहां ठगने आया है, जो कि नहीं चलेगा।
बिहार चुनाव से जुड़े हर बड़ी अपडेट के लिए Thejantarmantar.com को सब्सक्राइब करें
- Advertisement -
इसे भी पढ़े –
नीतीश की रैली में लगे लालू जिंदाबाद के नारे , भड़के नीतीश ,देखें वीडियो
- Advertisement -