बिहार चुनाव – तुम मुझे वोट दो मैं तुम्हें वैक्सीन दुंगा – संजय राउत(शिव सेना ) का भाजपा पर हमला
- Advertisement -
पटना– बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर देश भर की राजनीति बिहार के रण में तांडव मचा रही है। या कहें तो देश की राजनीति बिहार में शिफ्ट हो गई है। गुरूवार को बीजेपी ने घोषणा पत्र में कहा था कि अगर बिहार में भाजपा की विजय होती है तो सभी बिहारियों को फ्री में कोरोना की वैक्सीन उपलब्ध कराई जाएगी। इसके जवाब आज भाजपा पूराने सहयोगी शिवसेना सांसद संजय राउत ने हमला बोला है। संजय राउत ने कहा कि भाजपा अपने घोषणा पत्र में ऐसी चीजें डालकर देश को बांटने की राजनतीति कर रही है।
आइए जानते है संजय राउत ने क्या कहा
जब हम बच्चे थे तब एक घोषणा थी, ‘तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आज़ादी दूंगा’। अब एक नई घोषणा मैं देख रहा हूं, ‘तुम मुझे वोट दो, हम तुम्हें वैक्सीन देंगे’ इस प्रकार से देश में कोई राजनीतिक दल भेदभाव करेगी? जो हमें वोट नही देगा उसे वैक्सीन नही मिलेगी? सिर्फ हमें वोट देता है उसे वैक्सीन मिलेगी, ये तो एक निर्गुणता है। अगर बिहार में बीजेपी हार जाती है तो क्या बीजेपी बिहार वालों को वैक्सीन नही देगी। ऐसा ही मध्यप्रदेश में भी कहा गया है। तो क्या देश को बांटने की तैयारी चल रही है? पहले भाजपा जात और धर्म के नाम पर बांटती थी , अब वैक्सीन के नाम पर बांट रही है। ये ठीक नही है।
#WATCH जब हम बच्चे थे तब एक घोषणा थी, 'तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आज़ादी दूंगा'। अब एक नई घोषणा मैं देख रहा हूं, 'तुम मुझे वोट दो, हम तुम्हें वैक्सीन देंगे': बिहार में मुफ्त में कोरोना वैक्सीन उपलब्ध कराने की बीजेपी की घोषणा पर संजय राउत, शिवसेना #COVID19 #BiharElections pic.twitter.com/Bxb1ueLopg
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 23, 2020
- Advertisement -
- Advertisement -
बिहार चुनाव से जुड़े हर बड़ी अपडेट के लिए Thejantarmantar.com को सब्सक्राइब करें
इसे भी पढ़े –
बड़ी खबर – बिहार कांग्रेस मुख्यालय में इनकम टेक्स का छापा, बड़ी नगदी बरामद
- Advertisement -