बिहार के रण में आज होगा मोदी बनाम राहुल, मायावती भी होंगी मैदान में, देखें रैली का पूरा शेड्यूल
- Advertisement -
पटना – बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार प्रसार चरम है। नेताओं का हवाई दौरा जारी है। इसके साथ ही देश -भर की राजनीति बिहार के रण में मंडराने लगी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,के साथ -साथ कांग्रेस नेता राहुल गांधी , बीएसपी अध्यक्ष मायावती आज बिहार के चुनावी मैदान में रैली को संबोधित करेंगे। बिहार के चुनावी दंगल मे प्रधानमंत्री प्रदेश में तीन रैलियों को संबोधित करेंगे और मतदाताओं से एनडीए के समर्थन में वोट देने की अपील करेंगे। पीएम मोदी के साथ-साथ कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी भी आज बिहार में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। राहुल गांधी, नवादा के हिसुआ और भागलपुर के कहलगांव में दो रैलियों में अपनी पार्टी और महागठबंधन के लिए वोट की अपील करेंगे।
पीएम मोदी की रैली को लेकर खास तैयारी
पीएम मोदी की रैली को लेकर प्रशासन ने खास तैयारी की है। प्रधानमंत्री सबसे पहले सुबह 11 बजे सासाराम में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे।एक बजे गया में उनकी चुनावी रैली होगी। इसके बाद तीसरी रैली भागलपुर में दिन में करीब 3 बजे होगी। इस रैली में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत एनडीए के अन्य दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे।
हिसुआ में राहुल गांधी के साथ रहेंगे तेजस्वी यादव
- Advertisement -
वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज बिहार में नवादा के हिसुआ और भागलपुर के कहलगांव में रैलियों को संबोधित करेंगे। कांग्रेस और आरजेडी के सूत्रों ने बताया कि महागठबंधन की ओर से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव हिसुआ में राहुल गांधी के साथ रहेंगे।हिसुआ में कांग्रेस प्रत्याशी नीतू सिंह का मुकाबला बीजेपी के निवर्तमान विधायक अनिल सिंह से है। कहलगांव में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ शक्तिसिंह गोहिल और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता होंगे।
- Advertisement -
वहीं बीएसपी सुप्रीमों मायावती की रैली भी आज होने जा रही है। ग्रैंड डेमोक्रेटिक सेक्यूलर फ्रंट गठबंधन की ओर से सीएम उम्मीदवार उपेन्द्र कुशवाहा है। मायावती की रैली आज दोपहर 1 बजे करगहर विधानसभा में होगी, इसके बाद दूसरी रैली दोपहर 2 बजे भभूआ में होगी। इस दौरान मायावती के साथ रालोसपा अध्यक्ष औऱ गठबंधन के सीएम उम्मीदवार उपेन्द्र कुशावाहा भी मौजूद रहेंगे ।
बिहार चुनाव से जुड़े हर बड़ी अपडेट के लिए Thejantarmantar.com को सब्सक्राइब करें
इसे भी पढ़े –
बड़ी खबर – बिहार कांग्रेस मुख्यालय में इनकम टेक्स का छापा, बड़ी नगदी बरामद
- Advertisement -