आरजेडी नेता मिले लालू प्रसाद यादव से जेल में, तस्वीरें वायरल होने पर हुआ बवाल, बीजेपी ने लगाए ये आरोप
- Advertisement -
पटना – बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार प्रसार जोरों पर है। नेताओं का एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप भी जारी है। इन सब के बीच बीच आरजेडी नेता सैयद अली का लालू यादव से मुलाकात की तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा किए जाने के बाद बवाल मच गया है। झारखंड की मुख्य विपक्षी पार्टी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने एक बार फिर जेल मैनुअल के उल्लंघन का सवाल खड़ा करते हुए हेमंत सोरेन सरकार पर हमला बोला है।
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि केली बंगले में लंबे समय से जेल मैनुअल का उल्लंघन हो रहा है और यह बिल्कुल भी नहीं रुक रहा। उन्होंने कहा कि आज बिहार आरजेडी के नेता सैयद अली ने लालू प्रसाद से मुलाकात की और मुलाकात की तस्वीरों को फेसबुक पर साझा करते हुए लिखा कि लालू प्रसाद को बिहार चुनाव की स्थिति पर अवगत कराया।
बीजेपी प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने जेल मैन्युअल का हवाला देते हुए कहा है कि किसी सजायाफ्ता मुजरिम के साथ तस्वीर नहीं खींचा सकते। यहां बड़ा सवाल यह है कि अगर यह तस्वीर मोबाइल से ली गई है तो मोबाइल को केली बंगले के अंदर ले जाने की इजाजत किसने दी? दूसरा जेल मैनुअल स्पष्ट करता है कि सजायाफ्ता मुजरिम के साथ कोई राजनीतिक बातचीत नहीं होगी और असिस्टेंट जेलर लेवल का अधिकारी मुलाकात के दौरान मौजूद रहेगा।
- Advertisement -
प्रतुल शाहदेव का आरोप है कि केली बंगला आरजेडी का प्रधान चुनावी कार्यालय बनकर कार्य कर रहा है। लालू प्रसाद खुद को मिली सुविधाओं का जमकर दुरुपयोग कर रहे हैं। राज्य सरकार को इस पर अविलंब कार्रवाई करनी चाहिए।
- Advertisement -
दूसरी ओर प्रदेश कांग्रेस ने इस पूरे प्रकरण में सैयद अली और लालू प्रसाद यादव की फोटो को पुरानी बताकर पल्ला झाड़ लिया। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता राजेश गुप्ता ने कहा कि लोग बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान लालू यादव से नेताओं की मुलाकात की पुरानी फोटो साझा कर रहे हैं।
बिहार चुनाव से जुड़े हर बड़ी अपडेट के लिए Thejantarmantar.com को सब्सक्राइब करें
इसे भी पढ़े –
RJD का घोषणा पत्र जारी ,बेरोजगार युवाओं को 1500 रुपये बेरोजगारी भत्ता, यहां देखिए क्या क्या किए गए वादे
- Advertisement -