मुजफ्फरपुर में जदयू की रैली में फिर लगे नीतीश मुर्दाबाद के नारे, मगर इस बार संयम नही खोये नीतीश
- Advertisement -
मुजफ्फरपुर – बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार प्रसार चरम पर है। प्रत्येक राजनीतिक दलों ने एड़ी चोटी का जोर लगा दिया है। इन सब के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज मुजफ्फरपुर के कांटी विधानसभा में रैली कर भाषण दे रहें थे। अचानक रैली के भीतर कुछ युवाओं का समुह नीतीश कुमार के मुर्दाबाद का नारा लगाते नजर आएं, लेकिन नीतीश कुमार इस बार अपना संयम नही खोये बल्कि उन समुह को जवाब देते नजर आएं ।
नीतीश कुमार ने कहा कि तुम जिन्हें जिन्दाबाद कहना चाहते हो उनका भाषण जाकर सुनों , यहां मुर्दाबाद का नारा मत लगाओं, तुम कुछ चंद लोग हो इन हजारों की भीड़ में लेकिन फिर भी तुम्हें कुछ नही होगा, अगर तुम्हें कुछ हो गया तो इसका फायदा भी तुम्हें ही मिलेगा।
आगे नीतीश कुमार ने अपने विरोधियों पर निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग इन्हें भेजते हैं दरअसल वो बांटने वाले लोग है, हम तो जोड़ना चाहते है। सबको साथ लेकर चलना चाहते है।
यह कोई पहली बार नही है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के भाषण में विरोध के सुर उठे हों,इससे पूर्व भी छपरा की परसा विधानसभा सीट पर चुनावी रैली करने के लिए पहुंचे नीतीश कुमार को हूटिंग का सामना करना पड़ा। लालू प्रसाद यादव के समधी और जेडीयू प्रत्याशी चंद्रिका राय के पक्ष में सभा करने के लिए नीतीश कुमार परसा पहुंचे थे। यहां रैली में शामिल कुछ युवकों को नीतीश कुमार के सामने लालू प्रसाद जिंदाबाद के नारे लगा दिए। जिससे नीतीश कुमार भड़क उठे।
- Advertisement -
- Advertisement -
नीतीश कुमार ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा- ‘हल्ला मत करो, वोट नहीं देना मत दो…लेकिन जिस के लिए यहां आए हो उसका तो वोट मत खराब करो।’ नीतीश कुमार ने जनसभा में आए लोगों से सवाल करते हुए पूछा कि अब आप भी बताओ ये जो कर रहे हैं वो क्या सही है, इस पर जनता ने नीतीश के समर्थन में आवाज उठा दी।
बिहार चुनाव से जुड़े हर बड़ी अपडेट के लिए Thejantarmantar.com को सब्सक्राइब करें
इसे भी पढ़े –
बिहार में सत्ता विरोधी लहर से डरने लगी बीजेपी, विज्ञापन से नीतीश कुमार गायब
- Advertisement -