पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के क्षेत्र में मिले तीन IED बम,गया में नक्सलियों की बड़ी साजिश
- Advertisement -
गया – बिहार विधानसभा चुनाव में प्रथम चरण के मतदान से ठीक पहले पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के विधानसभा क्षेत्र में तीन विस्फोटक बम मिले। जानकारी के मुताबिक ये आईईडी बम नक्सलियों द्वारा प्लांट किये गए थे। मामले की तफ्तीश के दौरान सुरक्षाबलों ने आईईडी बम को बरामद कर नक्सलियों की बड़ी साजिश को नाकामयाब किया है।
गया के इमामगंज विधानसभा क्षेत्र में मंजरी से परसा चूंआ जाने वाली सड़क पर नक्सलियों द्वारा आईईडी बम प्लांट किये गए थे। सुरक्षाबलों ने जांचं के दौरान इन बम को बरामद किया। जिसके बाद मौके पर पुलिस अधिकारी भी पहुंच गए। मामले की जानकारी देते हुए एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि चुनाव को लेकर पुलिस के साथ सीआरपीएफ के जवानों द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
इस दौरान सुरक्षाबलों ने आईईडी बम को बरामद किया है। तीनों बम को नष्ट कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि इसके अलावा सुरक्षाबल अन्य क्षेत्रों में भी सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं. प्रथम चरण के मतदान को लेकर सुरक्षा व्यवस्था और भी सख्त कर दी गई है।
- Advertisement -
बिहार चुनाव से जुड़े हर बड़ी खबर के लिए Thejantarmantar.com को सब्सक्राइब करें
इसे भी पढ़े –
- Advertisement -
हरियाणा के बल्लभगढ़ में तौसिफ ने की निकिता की सरेआम हत्या, लव जेहाद का मामला वीडियो देखें
- Advertisement -