शार्दी ऐब्दो ने छापा तुर्की के राष्ट्रपति का अंडरवीयर में कार्टून, आपने देखा
- Advertisement -
पेरिस- पांच साल पहले पैगेम्बर मोहम्मद का कार्टून छापने वाली फ्रांसिस मैगजीन शार्दी ऐब्दो ने अब तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगान का अंडरवीयर में कार्टून छापा है। पांच साल पहले पैगेम्बर मोहम्मद का कार्टून छापने के चलते शार्ली ऐब्दो के ऑफिस पर इस्लामिक आतंकियों ने हमला कर दिया था। जिसमें आठ लोगों की मौत हो गई थी। तुर्की ने एब्दो के खिलाफ ‘सांस्कृतिक नस्लभेद’ करने का आरोप लगाया है। मैगजीन ने अपने पहले पन्ने पर तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोगान का कार्टून बनाया है।
कार्टून में आधे नंगे दिखाए गए हैं तुर्की के राष्ट्रपति
- Advertisement -
मैगजीन ने अपने ऑनलाइन एडिशन कार्टून को छापा है। जिसमें एर्दोगान टी-शर्ट और अंडरपैट में दिख रहे हैं , वह कैन से बीयर पी रहे हैं और हिजाब पहने एक महिला की स्कर्ट उठा रहे हैं । इसमें लिखा था ‘एर्दोगान प्राइवेट में वह काफी फनी हैं।’ शार्ली एब्दो ने यह कार्टून ऐसे वक्त में छापा है जब एर्दोगान, मैक्रों और दूसरे यूरोपीय लीडरों के बीच फ्रांस के स्कूल टीचर का सिर काटे जाने पर बहस जारी है। पेरिस के टीचर सैम्युअल पैटी का एक इस्लामिक हमलावर ने इसलिए सिर कलम कर दिया था क्योंकि उन्होंने अपनी क्लास के बच्चों को पैगंबर का कार्टून दिखाया था।
तुर्की ने की निन्दा
तुर्की के टॉप प्रेस अधिकारी फार फाहरेतीन आल्तुन ने ट्वीट किया, ‘हम इस प्रकाशन के द्वारा सांस्कृति नस्लभेद और नफरत फैलाने की बेहद घिनौनी कोशिश की निंदा करते हैं। फ्रांस के राष्ट्रपति इम्मैन्युअल मैक्रों के मुस्लिम-विरोधी अजेंडे का नतीजा दिख रहा है। शार्ली एब्दो ने तथाकथित कार्टूनों की श्रृंखला छापी है जिसमें हमारे राष्ट्रपति के दिखने वाले घृणित कार्टून दिख रहे हैं।’
- Advertisement -