यूपी के भाजपा विधायक ने अभिनेता आमिर खान के खिलाफ दर्ज करवाई एफआईआर , जानिए पूरा मामला
- Advertisement -
गाजियाबाद- गाजियाबाद के लोनी विधानसभा से विधायक नन्द किशोर गुर्जर ने अभिनेता आमिर खान के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है। उन्होंने कोरोना महामारी काल में बिना मास्क लगाए लोगों से हजूम से मिलने के चलते आमिर खान के खिलाफ लोनी के ट्रोनिका सिटी थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।
लोनी विधानसभा से भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर का कहना है कि पिछले दिनों गाजियाबाद दौरे के दौरान एक्टर आमिर खान ने कोरोना वायरस संक्रमण के दौर में घोर लापरवारी का परिचय देते हुए नियमों का उल्लंघन किया है। निजी कार्यक्रम में लोनी में आगमन के दौरान लोगों की भीड़ से घिरे आमिर खान ने मास्क तक नहीं लगाया था, जबकि यह बेहद जरूरी था। इसके अलावा सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों को भी जमकर मखौल उड़ा है।
- Advertisement -
वहीं पुलिस थाना इंचार्ज मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने ट्रानिका सिटी थाना पुलिस को तहरीर दी है।
क्या है पूरा मामला
- Advertisement -
दरअसल इसी सप्ताह बुधवार सुबह बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ की शूटिंग के लिए ट्रॉनिका सिटी औद्योगिक क्षेत्र पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने मास्कनहीं लगाया था। उन्होंने शारीरिक दूरी का पालन भी नहीं किया और भीड़भाड़ के साथ फोटो क्लिक कराई थी। जबकि दिल्ली और मुंबई में कोरोना महामारी की मार सबसे ज्यादा है।
- Advertisement -