बिहार चुनाव – निरहुआ की रैली में भीड़ हुए बेकाबू , टूट गया पंडाल
- Advertisement -
रक्सौल – दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ बिहार चुनाव को लेकर रक्सौल में जनसभा करने पहुंचे। भोजपुरी फिल्म जगत के सुपर स्टार निरहुआ को देखने के लिए भारी जन सैलाब उमड़ पड़ा। निरहुआ के मंच पर पहुंचते ही सभा स्थल पर अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया है। इस दौरान उमड़ी भीड़ को काबू करने में पुलिस कर्मियों के पसीने छूट गए। सभा स्थल पर लगाया गया पंडाल टूट गया, कई कुर्सियां भी इस दौरान तहस -नहस हो गईं।
रक्सौल के अम्बेडकर बस स्टैंड मैदान में शनिवार को बीजेपी प्रत्याशी प्रमोद कुमार सिन्हा के पक्ष में दिनेशलाल यादव निरहुआ ने चुनावी सभा को संबोधित किया। मंच पर निरहुआ ने भोजपुरी गानों पर खूब वाहवाही लूटी, साथ ही कहा कि बिहार अब तरक्की की राह पर चल रहा है। बिहार के विकास के लिए एनडीए गठबंधन की ही सरकार एकमात्र विकल्प है।
- Advertisement -
दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में विकास को नया मुकाम मिला है। सड़क, बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य, सिंचाई आदि के क्षेत्र में काफी विकास हुआ है। भोजपूरी अभिनेता गायक ने कहा कि केंद्र सरकार ने देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी हिंदुस्तान का झंडा बुलंद किया है।
इसे भी पढ़े –
लव जिहाद पर योगी की चेतावनी – सुधरे नही तो राम नाम सत्य की यात्रा निकालेंगे
- Advertisement -