निकिता हत्याकांड को लेकर हुए महापंचायत में भीड़ का बवाल, पुलिस ने की लाठीचार्ज
- Advertisement -
फरीदाबाद – फरीदाबाद में निकिता हत्याकांड को लेकर महापंचायत बुलाई गई। इस पंचायत में आसपास के गांव के लोग भी शामिल हुए थे। सर्व समाज महापंचायत में यह सहमति बनी कि 21 साल की नीकिता की हत्या करने वाले को जल्द से जल्द फांसी दी जाए। जिसके बाद रविवार को उग्र भीड़ ने फरीदाबाद-बल्लभगढ़ हाईवे को जाम कर दिया है। ये लोग निकिता हत्याकांड में दोषियों को जल्द से जल्द फांसी की सजा देने की मांग कर रहे हैं।
आपको बता दें कि भीड़ इतनी ज्यादा उग्र हो गई थी कि पुलिस को उन्हें काबू करने के लिए लाठी चार्ज करनी पड़ी। पुलिस को महापंचायत के दौरान इस बात का अंदाजा नहीं था कि स्थिति इतने बेकाबू हो जाएंगे। महापंचायत के बाद प्रदर्शनकारी सड़क पर उतर गए। उन्होंने पत्थरबाजी शुरू कर दी। जिसके बाद पुलिस को पहले उन्हें काबू काबू करने के लिए लाठियां चलानी पड़ी ।
बाद में पुलिस ने पंचायत के कुछ लोगों से बात कर, उन्हें समझा बुझाकर हाईवे से वापस भेजा है। पुलिस मामले को शांत करने की कोशिश कर रही है, जिससे कि मामला ज्यादा बिगड़े नहीं।
- Advertisement -
एसीपी ने इस महापंचायत को लेकर कहा कि कुछ शरारती तत्व पंचायत में शामिल हो गए थे। जिन्होंने इस मामले को भड़काया। फिलहाल उन्हें पहचानने की कोशिश की जा रही है। जो लोग भी इस कार्य में शामिल हैं उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
गुरुवार को दोनों आरोपियों तौसीफ और रेहान को कोर्ट में पेश किया गया था। जिसके बाद उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इससे पहले पुलिस ने दोनों को दो दिन की रिमांड पर रखा था। इस दौरान मर्डर में इस्तेमाल हथियार और गाड़ी को बरामद कर लिया गया। साथ ही हथियार देने वाले आरोपी अजरु को नूंह से गिरफ्तार किया था।
- Advertisement -
इसे भी पढ़े –
World Vegan Day – वैज्ञानिकों ने साबित किया कि शाकाहारी लोग ज्यादा हेल्दी, जानिए वीगन डायट के 5 अहम फायदे
- Advertisement -