जानिए, नाना पाटेकर की शादीशुदा जिंदगी की कहानी, आखिर शादीशुदा होते हुए क्यों अकेले रहते है नाना
- Advertisement -
नई दिल्ली- नाना पाटेकर के दमदार अभिनेता है यह बात सभी जानते हैं। लेकिन बहुत काम लोगों को पता होगा की नाना पाटेकर शादी शुदा हैं। लेकिन वह अपनी पत्नी के साथ नहीं रहते हैं। इतना ही नहीं नाना पाटेकर का एक बेटा भी है जिसका नाम मल्हार है। आज हम आपको अपनी इस स्टोरी में नाना पाटेकर की जिंदगी से जुड़े कई किस्से बताएंगे जो आपने शायद पहले नहीं सुने हों।
नाना पाटेकर की शादी
नाना पाटेकर का जन्म 1 जनवरी 1951 को मुराद-जंजिरा (महाराष्ट्र) में हुआ था ।उन्होंने थिएटर आर्टिस्ट नीलू उर्फ़ नीलकांति से शादी के दौरान महज 750 रुपए खर्च किए थे। अपनी शादी का यह किस्सा खुद नाना पाटेकर ने एक इंटरव्यू में सुनाया था। बकौल नाना पाटेकर “मैंने सोचा था कि शादी तो करनी नहीं। इसलिए थिएटर ज्वाइन कर लेते हैं। जब मैं कुछ पैसे कमा लूंगा और कोई लड़की मुझसे शादी करने को तैयार हो जाएगी, तब देखूंगा।”मैंने नीलू से शादी की, जिससे पहली मुलाकात मेरी थिएटर में हुई थी। वह बहुत अच्छी एक्ट्रेस रही है और लिखती भी अच्छा है। नीलू एक बैंक में ऑफिसर थी और 2500 रुपए महीना कमाती थी। उस वक्त मुझे प्रति शो 50 रुपए मिल जाते थे।”
750 रूपए खर्चा किया था नाना पाटेकर ने अपनी शादी में
नाना कहते हैं कि “70 के दशक के मध्य में 200 रुपए में राशन आ जाया करता था। इसलिए हमारी बचत काफी हो जाती थी। हमने शादी पर 750 रुपए खर्च किए थे।”
वो बताते हैं कि “हमारे पास कुछ 24 रुपए बचे थे, जिससे हमने गोल्डस्पॉट्स (सॉफ्ट ड्रिंक) खरीदा और मेहमानों को एक छोटी सी पार्टी दी।”
नाना पाटेकर और नीलकांति ने अपना हनीमून पुणे मनाया था नाना कहते कि “शादी के बाद हम एक रात के लिए पुणे गए थे। अरविंद देशपांडे (दोस्त) ने हमारे लिए होटल में रूम बुक कराया था।”।
- Advertisement -
नाना पाटेकर की एक बेटे की हो चुकी है मौत
- Advertisement -
नाना पाटेकर और नीलकांति के बेटे का नाम मल्हार है। हालांकि उनके एक बेटे की मौत हो चुकी है। मल्हार उनका छोटा बेटा है। जबकि उनके बड़े बेटे में मौत कम उम्र में ही हो गई थी। एक इंटरव्यू में नाना ने बताया था, “27 साल की उम्र में मेरी शादी हुई। जब 28 का हुआ तो पिता को खो दिया और इसके करीब ढाई साल बाद मेरे पहले बेटे की की मौत हो गई। जन्म से ही उसका होंठ कटा हुआ था और कई अन्य दिक्कतें भी उसके साथ थीं।”
अपनी पत्नी से अलग रहते हैं नाना
नाना पाटेकर और उनकी पत्नी नीलकांति अब एक दूसरे के साथ नहीं रहते हैं। हालांकि वो क्यों साथ नहीं रहते इसकी कोई अधिकारिक वजह कभी सामने नहीं आई है। लेकिन बॉलीवुड के लोगों का कहना है कि जब नाना पाटेकर और मनीषा कोइराला के अफेयर की खबरों से बी-टाउन गर्म था। तब से नीलकांति ने नाना पाटेकर का साथ छोड़ दिया था। उसके बाद से वो नाना पाटेकर के साथ नहीं रहती है। लेकिन अभी भी दोनों का तलाक नहीं हुआ है। नाना पाटेकर ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वो अपनी पत्नी से रोज मिलते हैं। दोनों एक दूसरे का बहुत ख्याल भी रखते हैं।
कौन है नीलकांति
नीलकांति एक थियेटर आर्टिस्ट रहींं है। उनकी एक फिल्म भी आई थी जिसमें उन्हें उनकी एक्टिंग के लिए नेशनल अवार्ड भी मिला था। उसकी इकलौती फिल्म ‘आत्मविश्वास’ थी, जिसे सचिन पिलगांवकर ने डायरेक्ट किया था। इस फिल्म के लिए उसे बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड भी मिला था। नाना पाटेकर से शादी के बाद उन्होंने फिल्मों से दूरी बना ली थी।
यह भी पढ़ें-
किस्से- गर्लफ्रेंड की शादी की खबर सुनकर फूट-फूटकर रोए थे शत्रुघ्न सिन्हा
- Advertisement -