मध्यप्रदेश उपचुनाव- इमरती देवी के पक्ष में जनसभा कर रहे सिंधिया की जुबान फिसली, कमल की जगह पंजे का बटन दबाने की अपील की, देखें वीडियो
- Advertisement -
भोपाल- मध्यप्रदेश में हो रहे उपचुनावों को लेकर राजनीति अपने चरम पर है। आरोप प्रत्यारोप का दौर चल रहा है। जनसभाओं में नेताओं की जुबान भी खूब फिसल रही है। ताजा मामाला है महाराज ज्योतिरादित्य सिंधिया का। महाराज की जुबान ऐसी फिसली की कांग्रेस को वोट देने की अपील कर बैठे। भूल का एहसास हुआ तो कमल को बटन दबाने की अपील कर दी। कांग्रेस ने ये मौका लपक लिया औक ट्वीट कर दिया कि सिंधिया जी डबरा की जनता तीन नवम्बर को हाथ के पंजे पर ही बटन दबाएगी।
- Advertisement -
डबरा में बीजेपी प्रत्याशी इमरती देवी के समर्थन में आयोजित एक सभा में सिंधिया भाषण दे रहे थे। उन्होंने कहा कि अगर उन पर विश्वास है तो हाथ उठाकर विश्वास दिलाओ। हमारी डबरा की जानदार और शानदार जनता हमें विश्वास दिलाओ कि 3 तारीख को की इमरती देवी को जीत दिलाएंगे। इसी समय उनकी जुबान फिसल गई और उनके मुंह से निकल गया- ‘मुट्ठी बांधकर विश्वास दिलाओ कि 3 तारीख को हाथ के पंजे वाला बटन दबेगा।’
सिंधिया जी,
मध्यप्रदेश की जनता विश्वास दिलाती है कि तीन तारीख़ को हाथ के पंजे वाला बटन ही दबेगा। pic.twitter.com/dGJWGxdXad— MP Congress (@INCMP) October 31, 2020
- Advertisement -