रामविलास पासवान की मौत के पीछे साजिश, HAM प्रवक्ता दानिश रिजवान ने लगाए गंभीर आरोप, प्रधानमंत्री को लिखी चट्ठी
- Advertisement -
पटना – बिहार के दिवंगत दलित नेता रामविलास पासवान के निधन के तीन हफ्ते बाद ही मौत को लेकर एक नई चर्चा सुलग उठी है। रामविलास पासवान के निधन को लेकर हम पार्टी के प्रवक्ता दानिश रिजवान ने सनसनीखेज आरोप लगाए है। उन्होंने कहा कि रामविलास पासवान की मौत के पीछे कोई गहरी साजिश रची गई है।
हम पार्टी प्रवक्ता दानिश रिजवान ने कहा कि रामविलास पासवान की मौत से जहां एक तरफ पूरा बिहार शोक की लहर में रहा वहीं दूसरी तरफ उनके अपने ही बेटे चिराग पासवान खुश नजर आ रहें थे। पासवान की चिता की आग अभी ठंडी भी नही पड़ी थी कि चिराग पासवान राक्षसी हंसी हस रहें थे, इसलिए अब हमें और देश की जनता को लगने लगा है कि चिराग पासवान कहीं न कहीं से रामविलास पासवान जी की मौत में कोई साजिश करके बैठे थे, और इसलिए आज हमने माननीय प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर पासवान जी की मौत का न्यायिक जांच के लिए अनुरोध किया है।
- Advertisement -
उन्होंने कहा कि आखिर रामविलास जी की मौत के पीछे कौन सी साजिश रची गई यह देश को जानने का अधिकार है, और जब यह खुलासा होगा तब कहीं न कहीं चिराग इसमें संदिग्ध पाए जाएंगे ।
इसे भी पढ़े –
10 फीसदी वोट के साथ तीसरा मोर्चा बन सकता है किंगमेकर, बिगाड़ेंगे NDA और महागठबंधन का खेल
- Advertisement -