बिहार में पहली बार बेरोजगारी के मुद्दे पर हो रहा है चुनाव – मनोज झा
- Advertisement -
रक्सौल – बिहार चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन है। 7 नवंबर को आखिरी चरण का मतदान होना है। इन सब के बीच नेताओं द्वारा चुनाव में वादों की बौछार लगी हुई है। रक्सौल की सुगौली विधानसभा पहुंचे राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज झा ने सुगौली को अनुमंडल व रघुनाथपुर को प्रखंड का दर्जा दिलाने का वादा किया, तो लोग उत्साहित हो उठे। इस दौरान उन्होंने कहा कि पहली बार बिहार में बेरोजगारी के मुद्दे पर मतदान हो रहा है।
रक्सौल की सुगौली विधानसभा में आरजेडी के राज्यसभा सांसद व राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज झा ने पार्टी प्रत्याशी शशि भूषण सिंह के पक्ष में वोट की अपील की। इस दौरान मनोज झा ने कहा कि हमारे युवा नेता तेजस्वी यादव पहले ही वादा कर चुके हैं, कि सरकार बनते ही 10 लाख युवाओं को सरकार नौकरी देंगे। उन्होंने कहा कि 1951 से हो रहे चुनावों में ये पहला ऐसा मौका है, जब बिहार में बेरोजगारी को मुद्दा बनाया गया है। अपने भाषणों में आरजेडी सांसद ने वादों की झड़ी लगा दी।
- Advertisement -
इसे भी पढ़े –
बिहार चुनाव- आखिरी चरण में 78 सीटों पर वोटिंग, जानिए किस पार्टी का क्या है दांव पर ?
- Advertisement -