चिराग पासवान बोले -10 नवंबर के बाद नीतीश कुमार को खाली करना होगा सीएम आवास, जेडीयू ने किया पलटवार
- Advertisement -
पटना– बिहार चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन है। इस अंतिम दिन लोक जनशक्ति पार्टी के अध्ययक्ष चिराग पासवान ने एक बार फिर से कहा कि 10 नवंबर के बाद नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री नहीं रहेंगे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए चिराग ने कहा कि 10 नवंबर के बाद मुख्यमंत्री को 1 अणे मार्ग (सीएम आवास) खाली करना पड़ेगा।
चिराग ने पटना स्थित एलजेपी कार्यालय में कहा कि पहले 2 चरण के जिस प्रकार से रुझान सामने आ रहे हैं और प्रत्याशियों और कार्यकर्ताओं में जो उत्साह देखने को मिल रहा है, उससे साफ है कि अधिकांश सीटों पर लोजपा जीत दर्ज करेगी। चिराग ने कहा कि यह भी स्पष्ट है कि आगामी 10 नवंबर को बीजेपी के साथ एलजेपी की सरकार बनेगी। चिराग ने लोगों से अपील की कि जो भी बिहारी हैं, वो अगर चाहते हैं कि बीजेपी के नेतृत्व में सरकार बने तो वो एलजेपी को ही वोट करें। साथ ही चिराग ने ये भी स्पष्ट किया कि वह मुख्यमंत्री की रेस में खुद को नहीं मानते हैं। लेकिन इतना जरूर कहेंगे कि मात्र 5 दिन बच गए हैं, इतंजार करें इसके बाद सब साफ हो जाएगा।
बौखला गए हैं चिराग पासवान: जेडीयू
- Advertisement -
लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान के बयान पर जनता दल यूनाईटेड ने पलटवार किया है। जदयू की ओर से राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि चिराग पासवान की बौखलाहट को जनता समझती है। जिस तरह से पहले और दूसरे चरण के मतदान में जनता ने उनको उनकी हैसियत दिखा दी है उससे यह स्पष्ट है कि वह मुश्किल से 1 या 2 सीट भी नहीं जीत पाएंगे।
इसे भी पढ़े –
- Advertisement -
हसनपुर विधानसभा सीट – पुरूषों की तुलना महिलाओं ने की 17.5 % ज्यादा वोटिंग, क्या तेजप्रताप के लिए बढ़ गई मुश्किलें?
- Advertisement -