साध्वी प्राची का बयान मदरसों में पढ़ाया जा रहा है लव जेहाद का पाठ, अरब देशों से आ रहा है पैसा
- Advertisement -
लखनऊ- साध्वी प्राची ने लव जेहाद को बढ़ावा देने के लिए मदरसों को जिम्मेदार ठहराया है। साध्वी प्राची ने कहा कि मदरसों में लव जेहादका पाठ पढ़ाया जाता है और इसके लिए अरब राष्ट्रों से पैसा आता है। उन्होंने सरकार से इसकी जांच की मांग की है। इससे पहले भी उन्होंने लव जिहाद करने वालों को फांसी देने की बात कही थी।
लव जेहाद में हिंदु लड़की फंसाने के मिलते है 10-25 लाख रूपए
लखनऊ में हाल ही में कथित लव जेहाद के सामने आए मामलों पर मीडिया से बात करते हुए कहा कि लव जिहाद मदरसों से फैल रहा है। इसमें अरब राष्ट्रों का लिंक है, जिसकी सरकार जांच कराए। साध्वी ने कहा कि लव जिहाद फैलाने के लिए अरब राष्ट्रों से खुल्लमखुल्ला पैसा आ रहा है, इसलिए यह तेजी से बढ़ रहा है। उन्होंने दावा किया ब्राह्मण, क्षत्रिय, वैश्य और शूद्र की बेटियों के हिसाब से 10 लाख से 25 लाख रुपये तक लव जेहाद के लिए दिए जाते हैं।
बिहार चुनाव: राजद नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने PM मोदी को कहा- ‘दंगे वाला CM’, भड़के लोग
साध्वी कर चुकी है लव जिहादियों के लिए फांसी की मांग
- Advertisement -
इससे पहले साध्वी प्राची लव जिहाद करने वाले लोगों के लिए फांसी की मांग कर चुकी हैं। फरीदाबाद के निकिता हत्याकांड मामले में प्रदर्शन करते हुए प्राची ने कहा था कि लव जिहादियों को चौराहे पर फांसी दे दी जानी चाहिए। उनकी न कोई अपील हो और न ही कोई सुनवाई हो। वहीं योगगुरु बाबा रामदेव ने भी लव जिहाद करने वाले लोगों को फांसी की सजा देने की मांग की थी।
- Advertisement -
भाईचारा बढ़ाने के लिए लखनऊ की मस्जिद में हवन करना चाहती हूं-साध्वी
साध्वी प्राची ने मंदिर में नमाज पढ़ने के मामले को भी षड्यंत्र करार दिया है। इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए प्राची ने कहा कि हमारे मंदिरों को अपवित्र करने का षड्यंत्र चल रहा है। भाईचारा गैंग हिंदुस्तान के अंदर सक्रिय है। ऐसे लोगों से कहूंगी कि सारी मस्जिदों को तोड़कर मंदिरों में परिवर्तित कीजिए और नमाज अदा करिए। उन्होंने आगे कहा, ‘मैं लखनऊ की मस्जिद में बैठकर हवन करना चाहती हूं ताकि हिंदुस्तान के अंदर भाईचारा कायम रहे।’
संत समाज ने कहा विवादित बयान देने से बचना चाहिए
साध्वी प्राची के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष मंहत नरेंद्र गिरी ने कहा , ‘साध्वी प्राची को ऐसे भड़काऊ बयान नहीं देने चाहिए।’ गिरि ने हालांकि आगे यह भी कहा कि अगर क्रिया होगी तो उसके खिलाफ प्रतिक्रिया भी होगी।
इसे भी पढ़ें-
‘बाबा का ढाबा’ वाले बुजुर्ग की शिकायत पर यूट्यूबर गौरव वासन के खिलाफ 420 का मामला दर्ज
- Advertisement -