- Advertisement -
पटना – बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे ( Bihar Election Result) भले ही 10 नवंबर को आएंगे, मगर महागठबंधन के सीएम उम्मीदवार तेजस्वी यादव आज से ही सोशल मीडिया पर सीएम ऑफ बिहार के नाम से ट्रेंड करने लगे
दरअसल आज 9 नवंबर को तेजस्वी यादव का आज 31वां जन्मदिन है और कल यानी 10 नवंबर को बिहार विधानसभा चुनाव के परिणाम की तारिख है। ऐसे में तेजस्वी को चाहने वाले आज से ही उन्हें राज्य का सीएम बता रहे हैं। बता दें कि बिहार चुनाव के बाद हुए एग्जिट पोल्स (Bihar Chunav Exit Polls) में ज्यादातर में महागठबंधन की सरकार की भविष्यवाणी की गई है।
बिहार सड़कों पर लगे भावी सीएम तेजस्वी यादव की तस्वीरें
आपको बता दें कि राजधानी पटना की सड़कों और गलियों में तेजस्वी यादव के भावी सीएम वाले पोस्टर भी लग गए हैं। पटना शहर में जोर शोर से तेजस्वी को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए पोस्टर लगे हुए हैं। कई पोस्टर में उन्हें बिहार का भावी सीएम बताया गया है।
बिहार: राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव के जन्मदिन पर पटना की सड़कों पर उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं देते पोस्टर लगे दिखे। pic.twitter.com/EtGJX8SoIH
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 9, 2020
- Advertisement -
- Advertisement -
सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है “सीएम ऑफ बिहार “
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्वीटर पर ‘CM ऑफ बिहार’ ट्रेंड कर रहा है। तेजस्वी महागठबंधन के सीएम पद के उम्मीदवार भी हैं और अगर महागठबंधन बिहार चुनाव में जीतती है तो उनका सीएम बनना तय है। तेजस्वी ने पूरे प्रचार के दौरान रोजगार और बदलाव का मुद्दा उठाया था और उनके कोर वोटर के साथ-साथ युवा वोटरों का भी समर्थन उन्हें मिलता दिख रहा था।
इसे भी पढ़े –
लालू प्रसाद यादव की तबीयत अचानक बिगड़ी, मानसिक तनाव बढ़ा
- Advertisement -