बड़ी खबर – आरजेडी का आरोप, काउंटिंग प्रोसेस जान बुझकर धीमा कराया जा रहा है, आरजेडी 86 सीटों पर है आगे
- Advertisement -
पटना – बिहार विधानसभा चुनाव के मतदान की काउंटिंग जारी है। समय 5 बजकर 30 मिनट पर भी महागठबंधन और एनडीए के बीच कांटे की टक्कर दिख रही है। इस बीच आरजेडी के प्रवक्ता मनोज झा ने एनडीए पर गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार जानबुझकर काउंटिंग प्रोसेस को धीमा करा रही है, उन्होंने नीतीश कुमार पर आरोप साधते हुए कहा कि पोस्टल बैलेट की काउंटिंग क्यों रोक दी गई? माननीय नीतीश जी से अनुरोध है जाते जाते अपने माथे पर और कलंक न ले जाइए
2 घंटे के भीतर जनादेश पलटा हुआ दिखेगा
मनोज झा ने कहा कि बिहार में ठीक दो घंटे बाद जनादेश पलटता हुआ दिखेगा। महागठबंधन की सरकार बनने जा रही है। इस वक्त 86 सीटों पर आरजेडी बढ़त हासिल कर रही है। देर या सबेर नीतीश जी की बिदाई तय है।
हम सभी क्षेत्रों के उम्मीदवारों और कार्यकर्ताओं से संपर्क में है और सभी जिलों से प्राप्त सूचना हमारे पक्ष में है। देर रात तक गणना होगी। महागठबंधन की सरकार सुनिश्चित है। बिहार ने बदलाव कर दिया है। सभी प्रत्याशी और काउंटिंग एजेंट मतगणना पूरी होने तक काउंटिंग हॉल में बने रहें।
- Advertisement -
वहीं आरजेडी ने ट्वीटर हैंडल से कहा – हमारे Realtime data के अनुसार अभी हम 84 सीटों पर हम अभी आगे है। कई जगह पोस्टल वोटिंग की अभी गिनती नहीं हुई है।आप अंतिम समय तक डटे रहिए। उदाहरण दे रहे है जैसे महनार में 12 हज़ार, फतुआ 14 हज़ार और सूर्यगढ़ा 10 हज़ार से लीड़ कर रहे है लेकिन टीवी पर पीछे दिखा रहा है।
- Advertisement -
हमारे Realtime data के अनुसार अभी हम 84 सीटों पर हम अभी आगे है। कई जगह पोस्टल वोटिंग की अभी गिनती नहीं हुई है।आप अंतिम समय तक डटे रहिए। उदाहरण दे रहे है जैसे महनार में 12 हज़ार, फतुआ 14 हज़ार और सूर्यगढ़ा 10 हज़ार से लीड़ कर रहे है लेकिन टीवी पर पीछे दिखा रहा है।
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) November 10, 2020
इसे भी पढ़े –
आरजेडी – इंतजार कीजिए लालटेन शाम को ही जलता है
- Advertisement -