आरजेडी का एक और गंभीर आरोप – जीते हुए उम्मीदवारों को सर्टिफ़िकेट नहीं दे रहें है नीतीश प्रशासन
- Advertisement -
पटना – बिहार विधानसभा चुनाव के मतगणना में कांटे की टक्कर की जारी है। समय 08 बजकर 18 मिनट पर एनडीए 124 महागठबंधन 112 और अन्य 07 सीटों पर आगे चल रहें है। इन सब के बीच बीजेपी के तमाम दिग्गज नेता संजय जायसवाल,भुपेन्द्र यादव, नित्यानंद राय, सुशील मोदी सभी मुख्यमंत्री आवास पर बैठक कर रही है। इन मामले पर आरजेडी ने गंभीर सवाल उठाया है।
आरजेडी ने कहा कि नीतीश कुमार, सुशील मोदी इत्यादि मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में बैठ सभी जिलाधिकारियों पर दबाव बना सख़्त निर्देश जारी करवा रहे है कि महागठबंधन को कैसे भी 105-110 सीटों पर रोको।किसी भी परिस्थिति में हम जनमत की लूट नहीं होने देंगे।
- Advertisement -
क़रीब 10 सीटों पर नीतीश प्रशासन गिनती में देरी कर रहा है।जीते हुए उम्मीदवारों को सर्टिफ़िकेट नहीं दे रहा है। CM आवास में बैठकर नीतीश कुमार और सुशील मोदी CM के प्रधान सचिव से सभी DM और RO को फ़ोन करवा कर नज़दीकी लड़ाई वाली सीटों के पक्ष में फ़ैसला दिलाने का दबाव बनवा रहे है।
इसे भी पढ़े –
बड़ी खबर – आरजेडी का आरोप, काउंटिंग प्रोसेस जान बुझकर धीमा कराया जा रहा है, आरजेडी 86 सीटों पर है आगे
- Advertisement -