जमानत मिलते ही जश्न में अर्नब, बैठे कार की छत पर, नारे लगाए, अपनी रिहाई को लोगों की जीत बताया
- Advertisement -
मुंबई – इंटीरियर डिजाइनर आत्महत्या मामले में गिरफ्तार अर्नब गोस्वामी को 7 दिन बाद बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने अंतरिम जमानत दे दी। अर्नब गोस्वामी पर इंटीरियर डिजाइनर की आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में तलोजा जेल से बाहर निकलते ही रिपब्लिक टीवी के एडिटर इन चीफ अर्नब कार की छत पर बैठ गए। अर्नब ने नारे लगाते हुए अपनी रिहाई को भारत के लोगों की जीत बताया।
इस मामले में अर्नब के साथ दो अन्य आरोपियों नीतीश सारदा और फिरोज मोहम्मद शेख को भी जमानत दी गई है। अर्नब की याचिका पर सुनवाई के दौरान कोर्ट ने उद्धव सरकार को भी फटकार लगाई। कोर्ट ने कहा कि अगर राज्य सरकारें किसी को निशाना बनाएं तो उन्हें यह महसूस होना चाहिए कि हम उसकी हिफाजत करेंगे। सुप्रीम कोर्ट ने मुंबई पुलिस कमिश्नर से जमानत के आदेश पर तत्काल अमल करने को कहा।
- Advertisement -
अर्नब अपनी जमानत के लिए हाईकोर्ट भी गए थे, लेकिन हाईकोर्ट ने उनसे कहा था कि अंतरिम जमानत के लिए उनके पास लोअर कोर्ट का भी विकल्प है, लेकिन 4 नवंबर को गिरफ्तारी के बाद ही अलीबाग सेशन कोर्ट ने उनकी जमानत नामंजूर कर दी थी। हालांकि, अलीबाग कोर्ट ने पुलिस को रिमांड न देते हुए अर्नब को न्यायिक हिरासत में भेज दिया था।
इसे भी पढ़े –
बिहार भाजपा के रथ को रोकने में जुटा विपक्ष , दिग्विजय बोले ‘नीतीश जी तेजस्वी को आशीर्वाद दे दीजिए’
- Advertisement -