काउंटिंग सेंटर में घुसे थे जदयू सांसद ? निर्वाचन पदाधिकारी का आदेश सीसीटीवी फुटेज की होगी जांच
- Advertisement -
पटना – बिहार चुनाव के नतीजे को लेकर महागठबंधन लगातार हमलावर है। महागठबंधन की तरफ से आरजेडी और वाम दल सत्ताधारी पार्टी पर आरोपों का हमला कर रहें है। इस मामले में अब JDU के एक सांसद पर गंभीर आरोप लग गए हैं। इसकी जांच के लिए बिहार के अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने एक जिले के डीएम गोपालगंज काउंटिंग सेंटर को खत भी लिख दिया है।
बिहार चुनाव में वोटों की गिनती 10 नवंबर को हुई और उसके अगले दिन ही यानी 11 नवंबर को लिखी गई एक चुट्ठी जिसे बिहार के अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बालामुरूगन डी ने लिखी है। इस खत में गोपालगंज जिले के डीएम सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी अरशद अजीज से 12 नवंबर तक जिले की भोरे विधानसभा सीट के काउंटिंग सेंटर के सीसीटीवी फुटेज (Counting centre cctv footage) मांगे गए हैं। इस चिट्ठी में CPI ML के 10 नवंबर को दिए गए अभ्यावेदन का जिक्र किया गया है। CPI ML ने 10 नवंबर को बिहार के निर्वाचन विभाग में जो शिकायत दी है उसके मुताबिक ‘JDU सांसद आलोक कुमार सुमन 10 नवंबर को काउंटिंग सेंटर में घुसे जो कैंडिडेट हैंडबुक के क्लाउज 16.9 का उल्लंघन है। ये सीट पर रीकाउंटिंग के लिए एक आधार है।’
JDUसांसद पर लगे आरोप
- Advertisement -
सिद्ध है कि जनता दल यूनाईटेड के सांसद आलोक कुमार सुमन पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। लिहाजा अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बालामुरूगन डी ने गोपालगंज के डीएम अरशद अजीज को विभागीय खत लिखकर मामले की जांच रिपोर्ट के साथ भोरे विधानसभा के काउंटिंग सेंटर की CCTV फुटेज उपलब्ध कराने को कहा है।
इसे भी पढ़े –
- Advertisement -
बड़ी खबर -आरजेडी की बैठक के बाद बोले तेजस्वी – महागठबंधन की बनेगी सरकार, पूरे महीने पटना में ही रहें सभी विधायक
- Advertisement -