उधर नीतीश की ताजपोशी की तैयारी, इधर आरजेडी की बैठक, तेजस्वी बना रहें है गेम पलटने की रणनीति?
- Advertisement -
पटना – बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम कुछ तरह का आया है कि हर पार्टी एक दूसरे पर निर्भर हो गए है। इस परिणाम की खास बात ये है कि हर दल अपना मौका तलाश सकता है। इस कड़ी में आरजेडी ने अपने विधायक दल की बैठक बुला ली है। दूसरी तरफ चर्चा ये है कि नीतीश के राजतिलक की तैयारी चल रही है।
अब सवाल ये उठ रहे हैं कि क्या तेजस्वी अपने विधायकों के साथ बैठक कर खेल पलटने की रणनीति बनाने में लगे हैं। उधर RJD सुप्रीमो और बहुचर्चित चारा घोटाले मामले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद ने रांची (Ranchi) में रिम्स निदेशक के केली बंगले से ही अपने सेवादारों के माध्यम से बिहार विधानसभा चुनाव में आरजेडी (RJD) की कमान संभाले तेजस्वी प्रसाद को यह कहते हुए सांत्वना दी है कि तमाम विपरीत परिस्थितियों में भी चुनाव में पार्टी का प्रदर्शन संतोषजनक रहा है।
- Advertisement -
लालू यादव ने कहा कि जिस तरह से बिहार विधानसभा में जनादेश आया है, ऐसे में एनडीए (NDA) गठबंधन में शामिल बीजेपी (BJP)-जदयू (JDU) के अलावा दो अन्य दलों की भी महत्ता बढ़ गई है। ऐसी स्थिति में गठबंधन की राजनीति में संभावनाएं लगातार बनी रहती हैं।
मिली जानकारी के अनुसार तेजस्वी, राबड़ी, तेजप्रताप यादव और मनोज झा के अलावा कई नेता RJD विधायक दल की बैठक में शामिल होने के लिए 10 सर्कुल रोड पहुंच चुके हैं। इनके अलावा RJD के कई विधायक भी राबड़ी आवास पहुंच चुके हैं। RJD महासचिव आलोक मेहता ने इसी बीच कहा है कि RJD विधायक दल की बैठक के बाद महागठबंधन विधायक दल की भी बैठक होगी। इस बैठक में चुनाव में हुई गड़बड़ियों पर चर्चा की जाएगी और आगे क्या किया जाए इसकी भी रणनीति बनेगी।
- Advertisement -
इसे भी पढ़े –
बिहार चुनाव- जेडीयू के हाल से दुखी नीतीश , सीएम बनने में कर रहे हैं संकोच
- Advertisement -