एनडीए में डीप्टी सीएम को लेकर तनातनी , सुशील मोदी दिल्ली तलब
- Advertisement -
पटना – बिहार में विधानसभा चुनाव का परिणाम एनडीए के पक्ष में जरूर आया है लेकिन इस परिणाम से एनडीए न तो बहुत खुश हो सकता है और न ही सत्ता को लेकर निश्चिंत हो सकता है। परिणाम का आंकड़ा कुछ इस तरह का है कि हर पार्टी सरकार बनाने में अपना अवसर तलाश सकता है। एनडीए खेमें में चारों दल का महत्व एक सामान हो गया है और यही कारण है कि इस बार सरकार के गठन को लेकर काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। इस बीच भारतीय जनता पार्टी के सूत्रों के हवाले से खबर है कि बिहार में नई सरकार के गठन पर चर्चा के लिए बीजेपी आलाकमान ने राज्य के उपमुख्यमंत्री और वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी को दिल्ली तलब किया है।
इस बीच नीतीश कुमार की अगुवाई में एनडीए सरकार के गठन को लेकर नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक पटना में 15 नवंबर को बुलाई गई है, लेकिन इससे पूर्व बीजेपी विधायक दल की बैठक होनी है। पार्टी विधायक दल की बैठक में नेता का चुनाव होगा।
बीजेपी आलाकमान की ओर से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 15 नवंबर को पटना में होने वाली पार्टी के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक में मौजूद रहेंगे और बीजेपी विधायक दल के नेता का चुनाव कराएंगे।
बीजेपी विधायक दल के नेता का चुनाव होने से यह तय हो सकता है कि बिहार में डिप्टी सीएम कौन और किसको बनाया जाए। कयास है कि बीजेपी विधायक दल का नेता ही डिप्टी सीएम बनेगा। विधायक दल की बैठक में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ही पर्यवेक्षक के रूप बैठक में मौजूद रहेंगे।
वहीं सूत्रों और मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अयोध्या में 1989 में हुए राम मंदिर शिलान्यास के दौरान पहली ईंट रखने वाले कामेश्वर चौपाल(Kameshwar choupal deputy CM) को बिहार का डिप्टी सीएम बनाया जा सकता है। खुद को लेकर जारी अटकलों पर चौपाल ने कहा ‘मैं पार्टी का कार्यकर्ता हूं, पार्टी जो भी जिम्मेदारी देगी वो मुझे स्वीकार है।’
- Advertisement -
विधानसभा भंग करने की सिफारिश
- Advertisement -
इस बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज शुक्रवार को राज्यपाल फागू चौहान से मुलाकात की और मुलाकात के दौरान कार्यवाहक मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया। साथ ही नीतीश कुमार ने राज्यपाल चौहान से मौजूदा विधानसभा को भंग करने की सिफारिश भी की है।
इसे भी पढ़े –
नवाज शरीफ की बेटी मरियम बोली – जेल में थी तब इमरान सरकार ने बाथरूम में भी लगवाए थे कैमरे
- Advertisement -