नीतीश कुमार बनें एनडीए विधायक दल के नेता, कल शाम 4.30 बजे लेंगे सीएम पद की शपथ, सुशील मोदी बनेंगे डिप्टी सीएम
- Advertisement -
पटना – बिहार विधानसभा चुनाव का आज आखिरी पड़ाव भी पास हो गया है। चुनाव के नतीजों में एनडीए को मिली बहुमत के बाद आज रविवार को एनडीए के विधायक दलों की बैठक हुई । इस बैठक में नीतीश कुमार एक बार फिर विधायक दल के नेता चुने गए वहीं बीजेपी से सुशील मोदी को डीप्टी सीएम के तौर पर चुना गया ।
केंद्रीय पर्यवेक्षक राजनाथ सिंह ने एनडीए विधायक दल की बैठक में नीतीश कुमार के नाम की घोषणा की। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के इस बैठक में सभी चार घटक दल मौजूद रहे। इस बार विधानसभा चुनाव में एनडीए में शामिल बीजेपी, जेडीयू, हम और वीआईपी के 125 विधायक चुने गए हैं।
कल शाम 4.30 बजे लेंगे शपथ
नीतीश कुमार कल शाम 4.30 बजे सातवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. राज्यपाल फागू चौहान से मिलने के बाद शपथ ग्रहण समारोह के लिए सोमवार शाम 4.30 बजे तक वक्त मुकर्रर किया गया है।
- Advertisement -
सुशील मोदी बनेंगे डिप्टी सीएम
- Advertisement -
इधर सुशील मोदी मोदी एक बार फिर से बिहार के डिप्टी सीएम बनेंगे. बीजेपी विधायक दल की बैठक में डिप्टी सीएम के पद के लिए सुशील मोदी का नाम फाइनल किया गया है. सुशील मोदी को बीजेपी विधानमंडल का नेता चुना गया है।
इसे भी पढ़े –
बिहार में गरमाई जोड़ तोड़ की सियासत, सरकार बनाने की गुप्त मुहिम चला रहें तेजस्वी
- Advertisement -