नीतीश सरकार का शपथ ग्रहण – भाजपा के 7, जदयू के 5, वीआईपी औऱ हम से एक-एक मंत्री ने लिया शपथ
- Advertisement -
पटना – नीतीश सरकार के मंत्रीमंडल का गठन हो गया है। आज नीतीश कुमार ने 7वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। राजभवन में राज्यपाल फागू चौहान ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। नीतीश कुमार के साथ कुछ मंत्रियों ने भी शपथ ली। इस मौके पर गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद रहे।
जदयू अध्यक्ष नीतीश कुमार के साथ-साथ राज्यपाल फागू चौहान ने तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी को भी उपमुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई। आपको बता दें कि बीजेपी नेता तारकिशोर प्रसाद कटिहार से विधायक चुने गए हैं जबकि रेणु देवी बेतिया विधानसभा सीट से चुनाव जीती हैं।
आपको बता दें कि जनता दल यूनाईटेड के कार्यकारी अध्यक्ष अशोक चौधरी ने मंत्री पद की शपथ ली है। जदयू कोटे से विजेंद्र यादव, विजय चौधरी, मेवालाल चौधरी और शीला मंडल ने भी मंत्री पद की शपथ ली है। HAM कोटे से जीतन राम मांझी के बेटे संतोष सुमन ने मंत्री पद की शपथ ली है।
- Advertisement -
मुकेश सहनी की पार्टी से खुद मुकेश सहनी ने मंत्री पद की शपथ ली है। मुकेश सहनी सन ऑफ मल्लाह के रूप में जाने जाते हैं। वहीं दूसरी ओर बीजेपी के मंगल पांडे और अमरेंद्र प्रताप सिंह ने भी मंत्री पद की शपथ ली है।
इसे भी पढ़े –
- Advertisement -
तेजस्वी की रणनीति को धार देने वाला हरियाणवी छोरा, जिसकी रणनीति से घबरा गए टीम एनडीए
- Advertisement -