तारकिशोर प्रसाद – रेणु देवी की ताजपोशी तय , यहां देखें नीतीश मंत्रीमंडल की लिस्ट
- Advertisement -
पटना – बिहार सरकार गठन की पूरी तैयारी लगभग कर ली गई है। इसे लेकर आज राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की ओर से जदयू अध्यक्ष नीतीश कुमार सांतवी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। वहीं तारकिशोर -रेणु देवी उप मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे, उनके साथ वीआईपी पार्टी के अध्यक्ष मुकेश सहनी भी मंत्री मंडल में शामिल हो रहे है।
एनडीए की ओर से इन नामों पर मंत्रीमंडल में शामिल होने की चर्चा तेज है..
जदयू
1.विजय चौधरी,
2.विजेंद्र यादव
3.अशोक चौधरी
4.मेवालाल चौधरी
5.शीला मंडल
बीजेपी
1. तारकिशोर प्रसाद- डिप्टी सीएम
2. रेणु देवी- डिप्टी सीएम
3-मंगल पांडे
4-रामप्रीत पासवान
5-नंद किशोर यादव- स्पीकर
- Advertisement -
- Advertisement -
हम
1. संतोष मांझी
वीआईपी
1. मुकेश सहनी
वीआईपी पार्टी मुखिया मुकेश सहनी ने अपने नामों की पुष्टी अपने ट्वीटर हैंडल से की है। उन्होंने कहा कि मैं माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के मंत्रिमंडल में शामिल हो रहा हूं. ये वीआईपी व NVS के सभी कार्यकर्ता तथा बिहार के जनता की जीत है. हमें मंत्रिमंडल में शामिल करने के लिए मुख्यमंत्री जी एवं गृहमंत्री अमित शाह जी तथा NDA के तमाम नेताओं को बहुत धन्यवाद।
इसे भी पढ़े –
शपथ का बहिष्कार करेगी RJD, 15 सीटों के लिए कानूनी लड़ाई लड़ने की तैयारी में
- Advertisement -