ईआईयू के सर्वे में भारत के दो शहर दुनिया में सबसे सस्ते, आप भी बना सकते हैं घर
- Advertisement -
नई दिल्ली – इकॉनोमिक इंटेलिजेंस यूनिट 2020 के द्वारा वर्ल्ड वाइड कॉस्ट ऑफ लिविंग(Cost of Living) सर्वे के आधार पर दुनिया के 130 शहरों की सुची जारी की गई है। इस सुची को कॉस्ट ऑफ लिविंग(Cost of Living) के आधार पर रैंकिंग की गई है। सर्वे के मुताबिक सबसे महंगे शहरों में हॉन्गकॉन्ग और पैरिस शुमार है वहीं सबसे सस्ते शहरों में बेंगलुरू और चेन्नई को शामिल किया गया है।
सर्वे की माने तो दुनिया के सबसे सस्ते शहरों की सुची में पहले स्थान पर दमिश्क औऱ दूसरे स्थान पर ताशकंद है। भारत के दोनों शहर बैंगलुरू और चेन्नई संयुक्त रूप से 9वें स्थान पर है। वहीं पिछले वर्ष की रैंकिंग की बात करें तो चेन्नई, बैंगलुरू और नई दिल्ली क्रमशः 8वें,9वें और 10वें पायदान पर थी।
कॉस्ट ऑफ लिविंग(Cost of Living) का यह सर्वे साल में एक बार किया जाता है। इस बार कोरोना महामारी के चलते इस सर्वे को दुबारा किया गया, जिसके बाद 130 शहरों की रैकिंग जारी की गई। इकॉनोमिक इंटेलिजेंस यूनिट के इस सर्वे का आधार कॉस्ट ऑफ लिविंग है।
- Advertisement -
कॉस्ट ऑफ लिविंग(Cost of Living) का मतलब साफ है कि शहरों में रहने के लिए मुलभुत जरूरतें और उसका व्यय । दूसरे शब्दों में कहें तो खाने पीने में होने वाला खर्च, किराया, रोजाना ऑफिस आने जाने में होने वाला खर्च,बिजली-पानी का बिल दर्ज होता है। इसके साथ ही शहर के ट्रांसपोर्ट,बाजार को भी इस सर्वे में शामिल किया जाता है।
इसे भी पढ़े –
- Advertisement -
क्या चाहता है चीन-हिमाचल प्रदेश और सिक्किम में नया मोर्चा खोल रही है चीनी आर्मी
- Advertisement -