मेवालाल के इस्तीफे पर तेजप्रताप का तंज – जियो मेरे खिलाड़ी, पहली बॉल में ही मज़बूत विकेट को बैक टू पवेलियन
- Advertisement -
पटना – बिहार में नई सरकार के गठन के बाद कार्यभार संभाला जा रहा है। नीतीश कुमार के नेतृत्व में इस बार कई नए नामों ने मंत्री पद का जिम्मा संभाला है। इन्हीं में से एक बिहार के 72 घंटे के शिक्षा मंत्री मेवालाल चौधरी भी थे। मेवालाल चौधरी पर नियुक्ति घोटाले का आरोप था। कांग्रेस और आरजेडी लगातार सरकार को घेर रहे थे। अंततः शिक्षामंत्री ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया।
मेवालाल चौधरी के इस्तीफा के बाद से ही नेताओं ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करने लगे। इसी कड़ी में आरजेडी के नेता और हसनपुर के विधायक तेजप्रताप यादव ने सरकार पर तंज कसा है।
तेजप्रताप ने ट्वीट कर कहा जियो मेरे खिलाड़ी, पहली बॉल में ही मजबूत विकेट को “बैक टू पवेलियन (पवेलियन वापस भेज दिया)” कर दिया।’ आपको बता दें कि मेवालाल चौधरी के पद ग्रहण के बाद से ही विपक्ष की तरफ से लगातार इस्तीफे का दबाव बनाया जा रहा था, जिसके बाद मेवालाल चौधरी ने यह कदम उठाया।
- Advertisement -
जियो मेरे खिलाड़ी, पहली बॉल में ही मज़बूत विकेट को “Back to pavilion” कर दिया।👍#Mewa
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) November 19, 2020
- Advertisement -
इसे भी पढ़े –
आखिर क्यों नवनिर्वाचित विधायकों के लिए बुक किए गए होटल के 100 कमरें, एक हफ्ते तक अपने खर्चे पर ‘ऐश’ कराएगी सरकार
- Advertisement -