हाथरस गैंगरेप मामला – 45 दिनों बाद भी सीबीआई को नही मिला पुख्ता सबूत, चारों आरोपियों का होगा पॉलिग्राफ टेस्ट
- Advertisement -
यूपी – यूपी के हाथरस में हुए सामुहिक बलात्कार को करीब डेढ़ महीने बीत गए मगर मामले की जांच कर रहें सीबीआई को अब तक कोई पुख्ता सबूत नही मिल पाया है। अब खबर आ रही है कि इस गैंगरेप-मर्डर केस में सीबीआई अब चारों आरोपियों का पॉलिग्राफ टेस्ट कराएगी।
बेहद हाई प्रोफाइल मामले की जांच कर रही सीबीआई की टीम रविवार को अलीगढ़ जेल में बंद चारों आरोपियों को अपने साथ ले गई है। सीबीआई इन सभी का पॉलिग्राफ टेस्ट और ब्रेन मैपिंग कराएगी। अलीगढ़ जेल अधीक्षक ने इसकी पुष्टि की है।
जेल अधीक्षक ने जानकारी दी कि सीबीआई चारों आरोपियों को कल अपने साथ अलीगढ़ से गुजरात जेल ले गई थी। इस मामले की सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि यह गैंगरेप केस की पूरी जांच प्रक्रिया की निगरानी इलाहाबाद हाईकोर्ट करेगा।
- Advertisement -
मालूम हो कि 14 सितंबर को यूपी के हाथरस में एक दलित लड़की के साथ कुछ युवकों ने कथित तौर पर बलात्कार की घटना को अंजाम दिया। और बाद में लड़की को बूरी तरह पीटा। लड़की की हालत गंभीर होने पर उसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां 29 सितंबर को उसकी मौत हो गई।
जैसे-तैसे लड़की के शव को हाथरस लेकर आई पुलिस ने बिना किसी परिवार के सदस्य की मौजूदगी में लाश को रातोंरात फूंक दिया। इसके बाद यह पूरा मामला राजनीतिक रंग ले लिया और प्रदेश सरकार की चौतरफा फजीहत हुई।
- Advertisement -
इसे भी पढ़े –
पाकिस्तान की इमरान सरकार ने नहीं दी विपक्षी दलों को रैली करने के इजाजत, बिना इजाजत के रैली करेंगे विपक्षी
- Advertisement -