बिहार में आयेगी नौकरियों की बहार, तेजस्वी के वादे को पूरा करेगी नीतीश सरकार
- Advertisement -
पटना- बिहार की नीतीश सरकार अब युवाओं को लाखों रोजगार देने के मिशन में जुट गई है। एनडीए की नई सरकार ने कामकाज संभालने के साथ ही रोजगार के मुद्दे पर खास फोकस किया है। जानकारी के मुताबिक, अगले साल यानी 2021 में सूबे में अलग-अलग विभागों में करीब दो लाख सरकारी नौकरियां आने वाली हैं। इसको लेकर प्रदेश सरकार ने कवायद शुरू कर दी है। सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से खाली पड़े पदों को भरने के लिए जरूरी आदेश भी जारी कर दिया है। सरकार के इस फैसले का सीधा असर युवाओं को मिलेगा और उनके पास इन नौकरियों को हासिल करने का मौका होगा।
तेजस्वी की चुनावी कैम्पेन ने दी थी धार रोजगार के मुद्दे को
दरअसल युवाओं में नौकरी का मुद्दा तेजस्वी यादव की चुनावी कैम्पेन का फोकस पॉइंट रहा । युवा इस मुद्दे की तरफ खूब आकर्षित भी हुए थे। इसी को ध्यान में रखकर नीतीश कुमार ने बिहार सरकार में खाली पड़े पदों को भरने की कवायद शुरू कर दी है। आगामी कुछ महीनों में बिहार में नौकरियों की बहार आने वाली है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो , शिक्षा विभाग में 4600 से ज्यादा सहायक प्राध्यापक के पद खाली हैं। प्राइमरी शिक्षकों की भी नियुक्ति होनी है। स्वास्थ्य विभाग में करीब 3300 आयुष चिकित्सकों के अलावा 10 हजार के करीब नर्स और पैरामेडिकल स्टाफ की नियुक्ति की संभावना है। इनके अलावा एक हजार विशेषज्ञ और 2200 सामान्य डॉक्टरों की नियुक्ति की प्रक्रिया भी जल्द शुरू होगी। बिहार पुलिस में दारोगा से लेकर सिपाही तक अलग-अलग करीब 12 हजार से ज्यादा पदों पर नियुक्ति किया जाना है। इसको लेकर जरूरी प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
इन विभागों में भी खुलेंगी भर्तियां
- Advertisement -
बिहार में नए साल यानी 2021 में 6 विभागों के करीब दो लाख खाली पड़े पदों को भरा जाना है। इसमें स्थायी नियुक्ति को लेकर बहाली की प्रक्रिया जारी है। बताया जा रहा कि इसके अगले कुछ महीने में पूरा होने की संभावना है। इनमें सहायक प्राध्यापक, प्राइमरी टीचर, आयुष डॉक्टर, जूनियर इंजीनियर, दारोगा, सिपाही समेत अलग-अलग विभागों के दर्जनों पद शामिल हैं।
- Advertisement -
शिक्षा विभाग में भी खाली पद भरे जाएंगे
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शिक्षा विभाग में 4600 से ज्यादा सहायक प्राध्यापक के पद खाली हैं। प्राइमरी शिक्षकों की भी नियुक्ति होनी है। स्वास्थ्य विभाग में करीब 3300 आयुष चिकित्सकों के अलावा 10 हजार के करीब नर्स और पैरामेडिकल स्टाफ की नियुक्ति की संभावना है। इनके अलावा एक हजार विशेषज्ञ और 2200 सामान्य डॉक्टरों की नियुक्ति की प्रक्रिया भी जल्द शुरू होगी। बिहार पुलिस में दारोगा से लेकर सिपाही तक अलग-अलग करीब 12 हजार से ज्यादा पदों पर नियुक्ति किया जाना है। इसको लेकर जरूरी प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
तैयार रहे युवा
पंचायती राज विभाग में 1600 के करीब कार्यपालक सहायकों के पद खाली पड़े हैं। विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग में भी 8 हजार से ज्यादा खाली पदों को भरने की सिफारिश की जा चुकी है। मंत्री अशोक चौधरी ने सभी रिक्त पदों को भरने का एलान किया है। इंजीनियरिंग कॉलेजों में शिक्षकों के करीब 2100 और पॉलिटेक्निक कॉलेजों में 1100 से ज्यादा पदों को भरने के लिए जरूरी कदम उठाए जा चुके हैं। राजस्व और भूमि सुधार विभाग में भी करीब 6000 कर्मियों की नियुक्ति को लेकर प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इसे भी अगले दो महीने में पूरा होने की उम्मीद है।
- Advertisement -