आरजेडी नेता अमरनाथ गामी का नीतीश को ऑफर, कहा- महागठबंधन में आये और केन्द्र में तीसरे मोर्चे का नेतृत्व करें
- Advertisement -
पटना – बिहार में एनडीए की जीत के बाद नए सरकार का गठन हो चुका है। नीतीश कुमार एक बार फिर एनडीए के नेता के तौर पर काम-काज को संभाल रहे है। लेकिन नीतीश कुमार की वर्चस्व पहले की तुलना में थोड़ी कमजोर साबित हुई है, जिसका फायदा विपक्ष हर हाल में उठाना चाहता है।
आरजेडी के तरफ से नीतीश कुमार को एक बार फिर अपने पाले में करने का प्रयास किया जा रहा है। आपको बता दें कि मुख्य विपक्षी दल आरजेडी को अब भी उम्मीद है कि वह सरकार बना सकती है। आंकड़ों की लिहाज से बात करें तो वह सत्ता से बहुत दूर नही है, और इसी कोशिश में आरजेडी नेता अमरनाथ गामी ने सीएम नीतीश कुमार को महागठबंधन में साथ आने का ऑफर दिया है। गामी ने कहा है कि नीतीश कुमार को महागठबंधन के साथ आना चाहिए और केंद्र में तीसरे मोर्चे का नेतृत्व करना चाहिए। साथ ही गामी ने कहा है कि बिहार में ज्यादा दिन तक एनडीए सरकार चलने वाली नहीं है।
- Advertisement -
आरजेडी नेता अमरनाथ गामी ने कहा, ‘धांधली के बावजूद भी जो बहुमत मिला है, वह लाचार बहुमत है। बहुत दिनों तक सरकार चलने वाली नहीं है। नीतीश कुमार को केंद्र में तीसरे मोर्चे का नेतृत्व करना चाहिए। तेजस्वी यादव बिहार के मुख्यमंत्री बनेंगे।’
मालूम हो कि, बिहार में एनडीए 126 सीटों के साथ सत्ता में है। इसमें बीजेपी-74, जेडीयू-43, हम-वीआईपी 4-4 और एक निर्दलीय विधायक शामिल हैं। जबकि महागठबंधन 110 सीटें जीतने में सफल हुआ है। इसमें आरजेडी 75, कांग्रेस-19, वामदल-16 सीटें जीतने में सफल हुए हैं। साथ ही, एआईएमआईएम-5 और एलजेपी-बीएसपी ने 1-1 सीट जीती है।
बिहार में आयेगी नौकरियों की बहार, तेजस्वी के वादे को पूरा करेगी नीतीश सरकार
- Advertisement -