बिहार विधानसभा- ओवैसी के विधायक हिंदुस्तान बोलने पर जताई आपत्ति,बीजेपी बोले – पाकिस्तान चले जाओ
- Advertisement -
पटना – बिहार में 17वीं विधान सभा की शुरूआत हो चुकी है। इस शुरूआत के पहले ही दिन शपथ ग्रहण समारोह के दौरान असदुउद्दी ओवैसी की पार्टी एआइएमआइएम के पांचों विधायकों ने अपने तेवर तल्ख किए । विधायकों ने शपथ पत्र में लिखे हिंदुस्तान शब्द पर अपनी आपत्ति दर्ज की और हिंदुस्तान की जगह भारत बोलने पर अड़े । इस पर बीजेपी विधायक ने कहा जो हिंदुस्तान नही बोल सकते उन्हें पाकिस्तान चले जाना चाहिए ।
बिहार में नए तौर पर सरकार का गठन हो चुका है। चुनाव के बाद चुनकर आने वाले नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाई जा रही है, लेकिन असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआइएमआइएम के विधायक ने शपथ के दौरान हिंदुस्तान शब्द से आपत्ती जताई है। उन्होंने शब्द हिन्दुस्तान के इस्तेमाल से मना कर सदन में असहज स्थिति पैदा कर दी। विधायक अख्तरुल इमान ने उर्दू भाषा में शपथ ली और इस दौरान हिंदुस्तान के बदले भारत शब्द का इस्तेमाल किया।
अख्तरुल इमान का नाम शपथ के लिए जैसे ही पुकारा गया, उन्होंने हिंदुस्तान शब्द पर आपत्ति दर्ज करा दी। उन्हें उर्दू में शपथ लेनी थी। प्रोटेम स्पीकर जीतनराम मांझी से उन्होंने हिंदुस्तान के बदले भारत शब्द बोलने की अनुमति मांगी। उन्होंने कहा कि हिंदी भाषा में शपथ लेते वक्त भारत के संविधान शब्द का प्रयोग किया जाता है। मैथिली भाषा में भी यही शब्द आता है, लेकिन उर्दू में शपथ के लिए जो प्रपत्र दिया गया है, उसमें भारत के बदले हिंदुस्तान लिखा गया है। अख्तरुल ने कहा कि वह भारत के संविधान के नाम पर शपथ लेंगे, न कि हिंदुस्तान के संविधान के नाम पर।
- Advertisement -
इस बहस पर प्रोटेम स्पीकर जीतनराम मांझी ने कहा कि यह कोई पहली बार तो हो नहीं रहा है। पहले भी उर्दू भाषा में शपथ के प्रपत्र में भारत की जगह हिंदुस्तान ही लिखा रहता था। दोनों नाम में शब्दों के अलावा और कोई फर्क भी नहीं है। मांझी के आग्रह का भी अख्तरुल पर कोई असर नहीं पड़ा और वह हिंदुस्तान के बदले भारत शब्द के उच्चारण पर ही अड़े रहे।
इसे भी पढ़े –
- Advertisement -
महात्मा गांधी के प्रपौत्र सतीश घुपेलिया का कोरोना संक्रमण से निधन
- Advertisement -