27 नवम्बर को जेल से ज़मानत पर बाहर आ सकते हैं लालू प्रसाद यादव
- Advertisement -
पटना – चारा घोटाला केस में सजायाफ्ता आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेल याचिका पर झारखंड हाई कोर्ट में सोमवार को सीबीआई की ओर जवाब सौंप दिया गया। जांच टीम की ओर से कोर्ट में ऑनलाइन क़ॉपी दी गई वहीं 24 नवंबर को हार्ड कॉपी भी दी जाएगी।
राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष की बेल याचिका पर 27 नवंबर को सुनवाई होनी है। पिछली सुनवाई के दौरान अदालत ने सीबीआई को 23 नवंबर तक जवाब पेश करने को कहा था, उसी संदर्भ में जवाब दाखिल किया गया है।
- Advertisement -
बता दें कि झारखंड हाई कोर्ट के न्यायाधीश न्यायमूर्ति अपरेश कुमार सिंह की कोर्ट में पहले सप्ताह में लालू यादव की बेल याचिका पर सुनवाई हुई थी, जिसमें सुनवाई के दौरान सीबीआई की ओर से लालू प्रसाद की जमानत याचिका पर जवाब सौंपने के लिए अदालत से समय की मांग की गई थी। अदालत ने उनकी आग्रह को स्वीकार करते हुए उन्हें जवाब दायर करने के लिए 2 सप्ताह का समय देते हुए मामले की अगली सुनवाई 27 नवंबर को निर्धारित की थी।
इसे भी पढ़े –
बिहार में 12 वोटों से हारने वाले उम्मीदवार ने किया अदालत का रूख, राजद की ओर से तकनीकी मदद दिलाई जाएगी
- Advertisement -