बिहार में 12 वोटों से हारने वाले उम्मीदवार ने किया अदालत का रूख, राजद की ओर से तकनीकी मदद दिलाई जाएगी
- Advertisement -
पटना – बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम में इस बार कांटे की टक्कर देखने को मिला। इस कड़ी टक्कर में उम्मीदवारों की हार जीत का फासला बेहद मामूली रहा है। इनमें से 35 उम्मीदवार ऐसे है जो 3 हजार से कम अंतरों से हार-जीत का सामना किए। वहीं 6 सीट ऐसें रहे जहां 500 से भी कम अंतरों से हार-जीत मिली ।
इन सब में से एक 12 वोटों से हारने वाले प्रत्याशी भी है, जिन्हें अपने हार पर जरा भी विश्वास नही है। हिलसा विधानसभा क्षेत्र से महज 12 वोटों से पराजित राजद के पूर्व विधायक शक्ति सिंह यादव ने अदालत जाने का रूख किया है। शक्ति सिंह यादव ने अदालत जाने की पहल कर दी है। पटना हाईकोर्ट में केस फाइल कर दिया है। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के प्रसिद्ध वकील अभिषेक मनु सिंघवी की मदद से ड्राफ्टिंग कराई है। उनसे मदद भी मांगी है।
तीन हजार से कम वोटों से हारने वाले प्रत्याशियों की संख्या 35 है, जिनमें से 17 महागठबंधन के हैं और 18 एनडीए गठबंधन के है। राजद ने सबको अलग-अलग केस दर्ज करने की सलाह दी है। राजद के अन्य प्रत्याशी भी तैयारी में हैं। रामगढ़ से राजद के सुधाकर सिंह से हारे बसपा प्रत्याशी अंबिका सिंह यादव भी एक-दो दिनों में अदालत जाने वाले हैं।
शक्ति सिंह का दावा —
- Advertisement -
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने महागठबंधन के हारे हुए प्रत्याशियों को अपने-अपने स्तर से अदालत का सहारा लेने का निर्देश दिया है, जिसके बाद राजद के पूर्व विधायक शक्ति सिंह यादव ने कोर्ट जाने का शुरूआत किया है। कोर्ट जाने वाले प्रत्याशियों को राजद की ओर से तकनीकी मदद भी दिलाई जाएगी।
- Advertisement -
आपको बता दें कि शक्ति सिंह को जदयू प्रत्याशी ने महज 12 वोटों से पराजित किया है। राजद नेता ने अपनी याचिका में दावा किया है कि 549 वोटों से जीतने के बावजूद रिटर्निंग अफसर ने उन्हें 12 वोटों से हारा हुआ बता दिया। शक्ति ने दावा किया कि कुल 33 राउंड की गिनती में वह 32 राउंड तक आगे चल रहे थे, किंतु 18 राउंड की गिनती के बाद रिटर्निंग अफसर ने साजिश के तहत टेबलेटिंग में फेरबदल कर दिया। बाद में आपत्ति के बाद पोस्टल बैलेट में भी उन्हें पीछे दिखा दिया गया। शक्ति का दावा है कि डाक मतपत्रों की गिनती में भी वह 17 वोट से आगे थे, मगर अचानक इसमें से 16 वोट रद कर दिए गए। डाक मतपत्रों का रिकार्ड पहले दर्ज होता है, पर उनके मामले में आखिर में किया गया और पीछे दिखा दिया गया।
इसे भी पढ़े –
पश्चिम बंगाल- औवेसी को झटका दे टीएमसी में शामिल हुए अनवर पाशा, बोले बिहार वाला खेल बंगाल में चलने नहीं देंगे
- Advertisement -