हैलो मैं लालू प्रसाद यादव बोल रहा हूँ , लालू का एनडीए विधायक को फ़ोन, बिहार की राजनीति में मची खलबली
- Advertisement -
पटना – भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी ने अपने ट्वीटर हैंडल से आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को पर्दाफाश किया है। लालू यादव इस वक्त रांची जेल में चारा घोटाला मामले का सजायाफ्ता हैं लेकिन सुशील मोदी के अनुसार लालू आरजेडी की सरकार बनाने में लगे है। मंगलवार को सुशील मोदी ने एक ट्वीट कर लालू यादव को विधायकों का खरीद फरोख्त का आरोप लगाया था।
आज यानी बुधवार को उन्होंने एक ट्वीट के जरिए वह ऑडियो जारी किया हैं जिसमें लालू यादव एक विधायक से बात चीत करते हैं । इसमें लालू स्पीकर के चुनाव को लेकर तैयरी कर रहें है और विधायक को कह रहें की सदन में अनुपस्थित रहों जिससे हमारे दल का स्पीकर बनें।
लालू यादव ने दिखाई अपनी असलियत
लालू प्रसाद यादव द्वारा NDA के विधायक को बिहार विधान सभा अध्यक्ष के लिए होने वाले चुनाव में महागठबंधन के पक्ष में मतदान करने हेतु प्रलोभन देते हुए। pic.twitter.com/LS9968q7pl
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) November 25, 2020
- Advertisement -
इसे भी पढ़े –
- Advertisement -
पाकिस्तान में बलात्कारियों को बनाया जाएगा नपुंसक, कानून पर मिली सहमति
- Advertisement -