बांग्लादेश की इन अभिनेत्रियों के सामने फेल हैं कैटरीना- दीपिका, देखें तस्वीरें
- Advertisement -
मुंबई – 21वीं सदी में कलाकारों को अदाओं के साथ साथ खूबसूरती से भी आंका जाने लगा है। यही कारण है कि फिल्म और टीवी की दुनिया अब कुछ अलग मापदंड सेट करने लगे हैं। सीमा पार यानी परोसी मुल्क बांग्लादेश में भी भारत की ब़़ॉलीवुड की तरह वहां डॉलीवुड हैं, जिसमें कई खूबसूरत हीरोईनें है जो भारतीय हीरोईनों को कड़ी टक्कर दे रही हैं ।
बांग्लादेशी हीरोईनों की खूबसूरती के कारण ही वहां की फिल्मों को भारत मे पसंद किया जाने लगा हैं। आइए देखें कुछ बांग्लादेशी हीरोईनों को जो भारतीय दिलों में भी राज करती है…
माहिया माही बांग्लादेश की सुपरहीट हीरोईनों में से एक हैं अपने स्टाइल और लुक्स की वजह से माही डॉलीवुड में अपना जलवा बिखेरती है।
- Advertisement -
पोरी मोनी – बांग्लादेश की कई फिल्मों में काम करने वाली पोरी मोनी ने अपना कैरियर की शुरूआत मॉडलिंग से की। आज उनकें करोड़ों फैंस है।
- Advertisement -
आचोल ने अपनी कैरियर की शुरूआत फिल्म जुटी से की थी। अपनी खूबसूरती के कारण आचोल ने खुब सुर्खियां बटोरी। आचोल अभिनेत्री के साथ साथ एक मॉडल भी हैं।
अपू बिसवास – अपनी खूबसूरती के साथ साथ वजन कम करने के लिए जानी जाती है। उन्होंने करीब 25 किलो वजन कम किया था। आज वह बांग्लादेश की टॉप हीरोईनों में से एक हैं।
आफिया नूसरत वर्षा – आफिया अभिनेत्री के साथ साथ मॉडल और प्रोड्यूसर भी है। उनके पती फिल्म डायरेक्टर हैं। आफिया अपने पती के साथ कई फिल्मों में काम की हैं जो काफी चर्चा में रहीं।
इसे भी पढ़े –
बजरंगी भाईजान की छोटी सी मुन्नी, हो गई है काफी बड़ी और खूबसूरत ,,देखिए पांच साल बाद कैसी दिखती है हर्षाली मलहोत्रा
- Advertisement -