मांझी और सहनी ने लगाया लालू पर आरोप , मांझी बोले – लालू ने फोन कर मुख्यमंत्री बनाने का दिया था ऑफर
- Advertisement -
पटना – बिहार की राजनीति में बीते दिनों से एक ऑडियो रिकोर्डिंग की बेहद चर्चा हैं। मंगलवार देर शाम भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता सुशील मोदी ने आरोप लगाया कि आरजेडी सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव रांची से फोन करके एनडीए के विधायकों को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं। इस कथन के बाद से ही बिहार की राजनीति में भुचाल आ गया हैं। अब इस आरोप की बहती धारा में हर कोई अपना हाथ साफ कर लेना चाहता हैं, खबर हैं कि अब मुकेश सहनी और जीतनराम मांझी ने भी यही आरोप लगाया है।
हाल ही आरजेडी को छोड़कर आए वीआईपी के अध्यक्ष मुकेश सहनी ने लालू यादव पर फोन करके समर्थन मांगने का आरोप लगाया है वहीं, पूर्व सीएम जीतनराम मांझी का भी दावा है कि लालू यादव ने उनसे भी बात करने की कोशिश की थी। साथ ही उनके विधायकों को भी प्रलोभन दिया था। मांझी ने इस मामले की जांच की मांग की है।
आपको बता दें कि ये वहीं मांझी और सहनी हैं जो विधानसभा चुनाव से ठीक पहले इच्छा अनुसार सीट न मिलने से महागठबंधन को छोड़ पाला बदल लिए थे। मांझी और सहनी ये दोनों महागठबंधन से पहले एनडीए में ही थे अब वापस एनडीए के हिस्सा हो गए हैं।
वीआईपी और हम यह दावा करती हैं कि वह दलितों की हितैषी हैं लेकिन सच यह हैं कि इस प्रकार के छोटे दल जाती आधारित पार्टी बनाकर और दलितों के नाम वोट लेकर पाले बदलने का खेल खेलते रहते हैं। इनके पास किसी दल का कॉल आना नई बात नही हैं।
- Advertisement -
पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने आरोप लगाया है कि नीतीश कुमार सरकार को गिराने के लिए उनके पास भी जेल से आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का फोन आया था और उन्हें मुख्यमंत्री पद देने का ऑफर दिया था साथ ही उनके विधायकों को मंत्री बनाने का वादा किया था।
- Advertisement -
इसे भी पढ़े –
ट्वीटर ने हटाया सुशील मोदी का ट्वीट, लालू पर लगाया था गंभीर आरोप, लालू का कथित नंबर भी किया था सार्वजनिक
- Advertisement -